20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेस प्रसंग में हुई थी महिला की हत्या

हत्या उसके ही पड़ोसी जगलाल उर्फ बुधन शर्मा के द्वारा प्रेम प्रसंग को लेकर कर दी

पुलिस ने किया मामले का उद्भेदन, हत्या का आरोपित हुआ गिरफ्तार सिमरी बख्तियारपुर बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बसनही थाना अंतर्गत गत दो अगस्त को थाना क्षेत्र में रिंकू देवी की हत्या मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस मामले में एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी की संबंध में गुरुवार को बख्तियारपुर थाना में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बसनही थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी मोहन शर्मा की पत्नी रिंकू देवी का शव बरामद किया गया था. जिसके बाद पुलिस के द्वारा उसकी पहचान करवाते हुए मामले मृतका के भाई के लिखित आवेदन पर थाना में केस दर्ज किया गया था. जिसके बाद पुलिस इस मामले का उद्भेदन करने का लगातार प्रयास कर रही थी. उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पुलिस को तकनीकी व मानवीय प्रयास से पता चला कि रिंकू देवी की हत्या उसके ही पड़ोसी जगलाल उर्फ बुधन शर्मा के द्वारा प्रेम प्रसंग को लेकर कर दी गयक और शव को घर आसपास ही नहर के समीप छुपा दिया गया था. जिसके बाद से आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. वहीं बसनही थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला को बुधवार को सूचना प्राप्त हुई कि रिंकू देवी का हत्यारोपित सुपौल जिले के लौकहा गांव में देखा गया है. सूचना के सत्यापन के बाद बसनही पुलिस ने बुधवार की देर शाम सुपौल जिले के लौकाही गांव में छापेमारी कर रिंकू देवी के हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया. एडीपीओ ने बताया कि पुलिस के पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार किया है और उसके पास से महिला का अंगवस्त्र व आभूषण भी बरामद किया गया है. इस संबंध में एडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पकड़े गये हत्यारोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे न्यायालय भेज दिया गया है. इस मौके पर बसनही थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें