जनवितरण प्रणाली के लाभुकों को आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ने का काम शुरू
जनवितरण प्रणाली के लाभुकों को आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ने का काम शुरू
सत्तरकटैया . प्रखंड क्षेत्र स्थित जनवितरण प्रणाली के लाभार्थियों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़ने का काम शुरू किया गया. योजना के तहत लाभार्थियों को 18 से 31 जुलाई तक कार्ड निर्गत किया जायेगा. सरकार के विशेष अभियान के तहत प्रखंड निरीक्षण करते बीडीओ ने कहा सभी जनवितरण प्रणाली केंद्रों पर लाभुकों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार साह ने विभिन्न जन वितरण प्रणाली केंद्रों का निरीक्षण व अनुश्रवन किया. उन्होंने बताया कि सरकार के इस विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए कई पर्यवेक्षीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उन्होंने सभी लाभुकों को इस योजना से जुड़ने का आग्रह किया. मालूम हो कि इस योजना के तहत लाभुकों को प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का चिकित्सा व्यय सरकार के द्वारा वहन किया जाता है. फोटो – सहरसा 01- निरीक्षण करते बीडीओ व अन्य. ……………………………. गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर सत्संग व भजन संकीर्तन आज सत्तरकटैया. दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान में 21 जुलाई को आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव के पूर्व संध्या पर शनिवार को सत्संग व भजन संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. संस्थान प्रभारी स्वामी यादवेन्द्रानंद ने बताया कि 21 अगस्त को गुरु पूजन, वेद मंत्र, सत्संग व भजन कीर्तन एवं भंडारे का आयोजन किया गया है. वहीं पूर्णिमा के पूर्व संध्या पर 20 जुलाई को संध्या में सत्संग व भजन संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा. जिसमें दिल्ली से आये संत महात्माओं द्वारा प्रवचन किया जायेगा. गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर मुख्य भवन सहित पूरे परिसर की साफ सफाई, रंग रोगन व सजावट की गयी है. कार्यक्रम स्थल पर फिक्स पंडाल व मंच का निर्माण कराया गया है. जहां पानी, बिजली, शौचालय व बैठने एवं ठहरने की सारी व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम को लेकर भक्त श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है