15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में हो रहे महिलाओं के साथ अत्याचार पर रंगमंच के कलाकार ने किया अभिनय

देश में हो रहे महिलाओं के साथ अत्याचार पर रंगमंच के कलाकार ने किया अभिनय

शशि सरोजनी रंगमंच द्वारा आयोजित एक्टिंग कंपीटिशन सीजन दो में दर्जनों प्रतिभागियों ने लिया भाग, प्रस्तुत की अपनी प्रतिभा सहरसा . स्थानीय शंकर चौक स्थित विवाह भवन में रविवार की संध्या आयोजित एक्टिंग कंपीटिशन कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व महाविद्यालय प्राचार्य सह संरक्षक डॉ केएस ओझा, मुख्य संरक्षक अधिवक्ता अशोक कुमार वर्मा, मुक्तेश्वर मुकेश, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष स्मिता सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सचिव वंदन वर्मा के संचालन व कुंदन वर्मा की देख रेख में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपना-अपना अभिनय प्रस्तुत किया. ज्यादातर बच्चियों ने देश में हो रहे महिलाओं के साथ अत्याचार विशेष कर कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म के बाद हुई हत्या की घटना को अपने अभिनय के माध्यम से दिखाकर दर्शकों को झकझोर कर रख दिया. बच्चों ने अपने संवाद में कहा कि बच्ची पढ़ेगी तो बढ़ेगी. लेकिन बच्ची पढ़कर आगे नहीं बढ़ पा रही है. प्रतियोगिता के निर्णायक वरिष्ठ रंगकर्मी राजन गुप्ता एवं अभय मनोज ने उत्कृष्टता के साथ प्रतिभा को आंकते हुए निर्णय दिया. जिसमें प्रथम स्थान सोनम कुमारी, द्वितीय स्थान राजकुमार एवं तृतीय स्थान पर शिक्षा सृजा रही. वहीं खुशी, साक्षी, प्रगति, सृष्टि, पवित्रा, राजकुमार, सत्यम, कृष्णा, ओम प्रकाश, मयंक, हिमांश सहित अन्य बच्चो ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी. वहीं एक्टिंग कंपीटिशन के अंत में कुंदन वर्मा निर्मित एवं सुदर्शन कुमार यादव लिखित व निर्देशित शॉट फिल्म सूद को रिलीज कर दर्शकों के बीच दिखाया गया. जहांं दर्शकों ने फिल्म के सभी पत्रों एवं निर्देशकों की खूब तारीफें की. कार्यक्रम को सफल बनाने में नाट्य निर्देशक व अभिनेता कुंदन वर्मा, सुदर्शन कुमार, राहुल गौरव, आदर्श भारद्वाज, साकेत झा, रवि कुमार, नीरज कुमार राम, चंंदन कुमार वर्मा, राहुल कुमार सिंह, रोहित कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, लक्ष्य वर्मा सेजल कुमारी सहित अन्य ने अहम भूमिका निभाई. फोटो – सहरसा 06 – कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें