प्रोफेसर के सूने घर में चोरी
प्रोफेसर के सूने घर में चोरी
सोने और चांदी के जेवरात सहित जमीन और बैंक का काग़ज़ गायब कहरा. बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बाजार निवासी प्रोफेसर रतन कुमार केसरी के सूने घर में अज्ञात चोरों ने दो मंजिला मकान के 8 कमरे का आराम से ताला तोड़ कर कमरे में रखी आलमारी और बक्से से जेवरात सहित जमीन और बैंक के कागजात की चोरी कर ली. गृहस्वामी के पुत्र अभिमन्यु कुमार ने बताया कि हम लोग अक्सर सहरसा में रहते हैं. कुछ काम से बरियाही अपने घर आया तो घर का मुख्य लोहे के ग्रिल का ताला टूटा हुआ था. घर के अंदर जाने पर घर के उपर नीचे बने सभी 8 कमरे का भी ताला टूटा हुआ था. घर के अंदर आलमारी में रखे कुछ सोने और चांदी के जेवरात सहित जमीन और बैंक का काग़ज़ गायब है. तत्काल घटना की जानकारी स्थानीय बनगांव थाना पुलिस को दी. इस संबंध में बनगांव थाना प्रभारी पिंकी कुमारी ने कहा कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है. पीड़ित द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गयी है. लिखित शिकायत मिलने पर शिकायत के आधार पर अग्रेत्तर कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है