घर के सामने खड़ी बाइक की चोरी

घर के सामने खड़ी बाइक की चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 7:00 PM

सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मधुबन गांव में अज्ञात चोरों द्वारा एक व्यक्ति के घर के सामने खड़ी बाइक की चोरी कर फरार हो गया. घटना गुरुवार देर रात को उस वक्त हुई जब बाइक चालक अपनी बाइक को अपने घर के सामने लगा खाना खाने गया हुआ था. घटना को लेकर पीड़ित थाना क्षेत्र के मधुबन गांव के वार्ड संख्या पांच निवासी शैलेन्द्र कुमार ने बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज करवाया है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि गुरुवार देर रात को उसने अपनी बाइक अपने घर के दरवाजे पर खड़ी कर घर चला गया और खाना खा कर सो गया. जैसे ही वही शुक्रवार सुबह घर के बाहर निकला तो देखा कि उसकी बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. सड़क की जमीन को अतिक्रमित कर पक्का भवन निर्माण का आरोप सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र के बरैठ पंचायत अंतर्गत अमृता गांव में विद्यालय जाने वाली सड़क की जमीन को अतिक्रमित कर पक्का भवन निर्माण कार्य किये जाने का एक मामला सामने आया है. इस बाबत पंचायत के मुखिया ललन यादव, उपमुखिया निर्मला देवी, पंसस चंदा देवी, उप सरपंच फूल देवी व वार्ड सदस्य हरदेव पासवान ने सीओ सौरभ कुमार को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. उपलब्ध आवेदन में जनप्रतिनिधियों ने बताया कि बरेठ पंचायत के अमृता वार्ड 4 निवासी मोहन मिस्त्री सड़क की जमीन को अतिक्रमित कर पक्का भवन का निर्माण कार्य कर रहा है. उक्त सड़क के अतिक्रमित होने से उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमृता जाने का सीधा रास्ता प्रभावित हो जायेगा. जिससे छात्र-छात्राओं व राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version