घर में लगी बाइक, जेवरात व नगदी की चोरी
घर में लगी बाइक, जेवरात व नगदी की चोरी
सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के धामसैनी टोला रूपनगर वार्ड 45 निवासी हरेराम साह ने घर में लगी बाइक, जेवरात नगद सहित अन्य सामानों की चोरी करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि रविवार की रात्रि भतीजा विकेश कुमार की बाइक टीवीएस अपाचे रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 19 एक्स 8701 घर के अंदर लगी थी. जब सुबह सो कर उठे तो देखा कि बाइक लगाये गये रूम का ताला टूटा हुआ है. रूम के अंदर गये तो देखा बाइक रूम में नहीं है एवं रूम में रखा सामान, सोने का कानबाली, चांदी का पायल, सोने का नाकमुन्नी, चांदी का गले का चेन एवं नगद 15 हजार रुपया अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी है. उन्होंने उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है