किसान के घर से नगदी व जेवरात सहित हजारों की चोरी
किसान के घर से नगदी व जेवरात सहित हजारों की चोरी
महुआ बाजार. बसनही थाना क्षेत्र के सहसोल पंचायत के वार्ड संख्या 1 विश्वनाथपुर गांव में अज्ञात चोरों ने बीते सोमवार की रात दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर से सोने और चांदी जेवरात पर हाथ साफ किया है. घटना के अनुसार गांव के अर्जुन पासवान व रघुनंदन कुमार के घर में बीते सोमवार की रात करीब 1 बजे चोरों ने अर्जुन पासवान के घर में घुसकर बक्सा में रखे 60 हजार रुपये का सोना, 15 हजार रुपये की चांदी, एक मोबाइल फोन, गाड़ी की कागजात चुरा के ले गया. जबकि रघुनंदन कुमार के घर में रखे बक्सा सहित 30 हजार की सोना 10 हजार की चांदी एक मोबाइल फोन चुरा ले गये. मालूम हो कि ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन करने पर घर से लगभग 600 मीटर दूरी बहियार में खाली बक्सा पाया गया. घटना के समय अर्जुन पासवान घर में सोये हुए थे. सुबह जब नींद खुली तब घटना की पता चल पाया. इस बाबत बसनही प्रभार थाना अध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. …………………………………………. नशे की हालत में एक अभिभावक ने विद्यालय में प्रवेश कर एचएम के साथ किया दुर्व्यवहार सलखुआ.थाना अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय सलखुआ की प्रधानाध्यापिका ने अपने पोषक क्षेत्र के एक अभिभावक पर नशे की हालत में स्कूल में घुस कर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते थाना को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कन्या मध्य विद्यालय की एचएम इंदु गुप्ता ने कहा है कि मंगलवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे विद्यालय में विभागीय आदेशानुसार वर्ग एक से तीन के छात्र के बीच बैग वितरण किया जा रहा था. इसी दौरान वर्ग पांच में पढ़ने वाले एक छात्र के पिता पप्पू यादव जो अनिक लाल यादव ग्राम सलखुआ गांठ. मंगलवार को करीब 8 बजे सुबह अचानक नशे में धुत होकर विद्यालय में आ धमका औऱ दुर्व्यवहार करते हुए अपने बच्चे के लिए बैग की मांग करने लगा. विभागीय आदेशानुसार वर्ग पांच के बच्चें को बैग नहीं दिया जाना था. इसी दौरान विद्यालय के एचएम द्वारा बैग देने से मना किया गया तो उक्त व्यक्ति ने विद्यालय के एचएम के साथ गाली-गलौज करते हुए दुर्व्यवहार किया जाने लगा. हालांकि बाद में विद्यालय में मौजूद शिक्षक व शिक्षिका के द्वारा काफी समझाने के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ. आवेदन में एचएम ने कहा है कि उक्त घटना की सूचना सलखुआ थाना को दूरभाष से दी गयी. उचित कार्रवाई की मांग की है. वहीं थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया थाना को ऐसी कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है