सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट थाना क्षेत्र मे बीते कुछ दिनों से हो रही चोरी की घटना से लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. वहीं दूसरी तरफ एक के बाद एक चोरी की घटनाओं से पुलिस का सिरदर्द बढ़ गया है. इस बार चोरों ने थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित बलवाहाट मुख्य बाजार के वार्ड संख्या आठ में शाही मार्केट में स्थित एक किराना दुकान को निशाना बनाया है. जहां गुरुवार देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखा कीमती किराना सामान व नगदी पर हाथ साफ कर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. घटना की जानकारी पीड़ित दुकानदार को शुक्रवार सुबह उस वक्त हुई जब वह अपनी दुकान खोलने आये. घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार बलवाहाट थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या सात निवासी ज्वाला कुमार ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति गुरुवार देर शाम अपनी दुकान बंद कर अपने घर चले गये. जिसके बाद वह वापस शुक्रवार सुबह अपनी दुकान खोलने आये तो देखा कि उसके दुकान के शटर में लगा ताला गायब है. जिसके बाद उसे दुकान में चोरी होने की आशंका हुई. जिसके बाद वह दुकान में प्रवेश किया तो देखा कि उसके दुकान के गल्ला का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखा करीब 45 हजार नगदी व 75 हजार रुपए की कीमती किराना सामान पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर लिया है. जिसके बाद दुकानदार ने घटना की सूचना बलवाहाट थाना को दी. मौके पर पहुंची बलवाहाट पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है