एक साथ चार दुकानों में हुई चोरी

ठंड का प्रकोप बढते ही चोरी की घटना बढने लगी

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 7:00 PM

सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के शाहपुर बाजार के सतसंग चौक पर गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों द्वारा एक साथ चार दुकान का ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति चोरी करने का एक मामला सामने आया है. जबकि एक साथ हुई चार दुकान में चोरी की घटना से स्थानीय दुकानदार दहशत में हैं. घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार शाहपुर सतसंग चौक पर स्थित रमण कुमार सिंह के पान दुकान का ताला तोड़कर हजारों की सामान चोरी कर लिया. पंकज कामत के किराना दुकान का ताला तोड़कर करीब दस हजार रुपये की सामग्री की चोरी कर लिया. वहीं सुजीत यादव के पान दुकान से हजारों की चोरी कर लिया एवं कुंदन कामत के सब्जी व फल दुकान का बांस के लगे टाट को तोड़कर भी हजारों की चोरी कर लिया. जबकि कारी पौद्दार का साइकिल भी चोरी कर लिया. क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढते ही चोरी की घटना बढने लगी है. घटना की सूचना पर सोनवर्षाराज थानाध्यक्ष अविनाश कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर चोर गिरोह को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोर मास्क लगाया हुआ है. सीसीटीवी फुटेज में पहचान में कठिनाई हो रही है. जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ……………………………………………………………………………………………………….. बेखौफ चोरों का आतंक, तीन दिनों में तीन ज्वेलरी दुकानों में चोरी का असफल प्रयास सहरसा सदर थाना क्षेत्र में अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. पिछले तीन दिनों में चोरों ने शहर की तीन ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाकर शटर तोड़ने एवं चोरी करने की कोशिश की. हालांकि हर बार वे मंसूबों में नाकाम रहे. चोरों के लगातार असफल प्रयासों से व्यवसायियों एवं स्थानीय नागरिकों में भय व दहशत का माहौल है. ताजा मामला महावीर चौक स्थित स्टेशन रोड के राजेंद्र प्रसाद ज्वेलर्स का है. गुरुवार की रात को पांच-छह चोरों के एक गिरोह ने दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास किया. दुकान मालिक विवेक राज ने बताया कि रात करीब एक बजे से सुबह चार बजे तक चोरों ने छह बार शटर तोड़ने की कोशिश की. शटर तोड़ने की आवाज सुनकर जब घर के लोग बाहर निकले तो देखा कि सभी अपराधी स्टेशन की ओर भाग रहे थे. विवेक राज ने बताया कि पहले भी उन्हें रंगदारी को लेकर धमकियां मिल चुकी है. चोर शटर तोड़ने में कामयाब हो जाते तो संभवतः वे घर में डकैती या हत्या की घटना को अंजाम देते. घटना की तस्वीरें एवं वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी हैं. उन्होंने सदर थाना में आवेदन देकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं मंगलवार की रात चोरों ने धर्मशाला रोड स्थित कमल ज्वेलर्स को भी निशाना बनाया था. चोरों ने दुकान का ताला तोड़ा. लेकिन चोरी करने में असफल रहा. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है. इसी प्रकार मंगलवार की रात को स्टेशन रोड स्थित राज लक्ष्मी ज्वेलर्स पर भी चोरों ने ताला तोड़ने की कोशिश की. संयोगवश दुकान के सामने स्थित घर में शादी समारोह चल रहा था. जिससे लोग जगे हुए थे. जब चोर को शटर का ताला तोड़ते देखा गया तो लोगों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. हंगामा होते ही चोर वहां से भाग खड़ा हुआ. अपराधियों का बढ़ता दुस्साहस पिछले तीन दिनों में चोरों ने शहर के तीन ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाकर यह साफ संकेत दिया है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. घटना के बाद व्यवसायियों एवं उनके परिवारों में भय का माहौल है. इन घटनाओं के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाया है. पीड़ितों का कहना है कि पुलिस पहले की घटनाओं में सतर्कता बरतती तो चोरों के हौसले इतने बुलंद नहीं होते. राजेंद्र प्रसाद ज्वेलर्स के मालिक विवेक राज ने कहा कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया हैं. अब यह पुलिस की जिम्मेदारी है कि वह चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें. स्थानीय व्यवसायियों में आक्रोश शहर के व्यापारी संगठनों ने इन घटनाओं पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की तो वे विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे. व्यवसायियों ने कहा कि वे अपने व्यवसाय को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. व्यवसायियों ने कहा कि पुलिस को रात के समय गश्त तेज करनी चाहिए एवं ऐसे इलाकों में निगरानी बढ़ानी चाहिए जहां बार-बार चोरी की घटनाएं हो रही है. तीन दिनों के भीतर तीन ज्वेलरी दुकानों पर चोरी की कोशिशों ने सदर थाना क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इस मामले में कितनी तत्परता दिखाती है एवं अपराधियों को गिरफ्तार कर व्यवसायियों और नागरिकों का भरोसा बहाल कर पाती है. ……………………………………………………………………………………………………………………. हथियार का भय दिखा छिना बाइक व मोबाइल सहरसा सदर थाना क्षेत्र के भेडधरी के समीप बाइक सवार अपराधियों ने समदा निवासी विपिन कुमार को हथियार दिखाकर बाइक व मोबाइल छीन कर फरार हो गया. पीडित विपिन कुमार ने बताया कि सहरसा से मजदूरी कर शाम करीब आठ बजे बाइक से अपने घर जा रहा थे कि भेडधरी के पास बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर बाइक रोक लिया व हथियार दिखाकर बाइक व मोबाइल छीन कर भाग गया. पीडित ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version