सूने घर को निशाना बनाते लाखों की चोरी

सूने घर को निशाना बनाते लाखों की चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 6:53 PM
an image

नगदी, जेवरात सहित लाखों के सामान की कर ली चोरी सहरसा.सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी वार्ड नंबर 13 में चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते नगदी, जेवरात सहित लाखों के सामान की चोरी कर ली. चोरी को लेकर गृहस्वामी उदय शंकर नटवर ने सदर थाना को दिए आवेदन में कहा कि शुक्रवार की सुबह वह अपनी पत्नी लक्ष्मी कुमारी जो नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर मध्य विद्यालय में शिक्षिका है, को छोड़ने गये थे. वहीं उनका गांव भी है. जिसके कारण अपनी मां को भी साथ ले गये. वहीं पत्नी का विद्यालय खत्म होने के बाद शुक्रवार की रात सभी गांव में ही रुक गये. उसके अगले दिन शनिवार को पत्नी का विद्यालय कार्य खत्म होने के बाद सभी देर शाम जब वापस सहरसा अपने घर आये तो देखा कि परिसर के अंदर घर का ताला टूटा हुआ है. उसके बाद घर के अंदर जाकर जब देखा तो सारे कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था और गोदरेज सब टूटा हुआ था. वहीं आलमीरा में रखा एक सूटकेस जिसमें लगभग डेढ़ लाख रुपया नगद एवं लगभग ढाई लाख रुपया के जेवरात जिसमें लगभग डेढ़ भरी के दो सोने का कंगन, लगभग ढाई भरी के तीन सोने का चेन, लगभग एक भरी के सोने की एक अंगूठी, चांदी की दो कटोरी, महंगे कपड़े सहित अन्य सामान की चोरी हो गयी थी. उसके बाद तुरंत घटना की सूचना डायल 112 को दी. जिसके बाद डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेते घटना की सूचना सदर थाना को दी. जिसके बाद सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सदल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करते फोरेंसिक व डीआईयू को बुलाया. जहां सभी ने अपने स्तर से जांच की. वहीं सदर थानाध्यक्ष दिए आवेदन के आधार पर अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version