नगर पंचायत के थाना चौक पर लगता है महाजाम, जाम से लोग होते त्राहिमाम

नगर पंचायत के थाना चौक पर लगता है महाजाम, जाम से लोग होते त्राहिमाम

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 6:32 PM

सौरबाजार .ग्रामीण क्षेत्र के चौक चौराहे पर भी जाम की समस्या अब गहराने लगी है. इस गर्मी के मौसम में भी लोग जाम में फसकर परेशान रहते हैं. भीषण गर्मी में जाम में फंसे वाहन चालकों के पसीने छूटते रहते हैं. नगर पंचायत सौरबाजार के थाना चौक पर सोमवार को भीषण जाम लगी रही. बराबर भीषण जाम से आम नागरिक परेशान रहे. जाम के कारण घंटों चिलचिलाती धूप में खड़े वाहन चालकों को पसीने पसीने होकर बिलबिलाना पड़ा. जाम में फंसे महिलाओं, बच्चों व बुजुर्ग भीषण गर्मी के कारण परेशान हो उठे. गर्मी से बचने के लिए लोग अपने वाहनों से निकलकर चौक की ओर दौड़ पड़े. यहां से चारों तरफ जाने वाली सड़कें जुड़े होने के कारण हर तरफ वाहनों का परिचालन होता रहता है. लेकिन सड़क के दोनों ओर से ऑटो, रिक्शा, फल विक्रेता के ठेला, चाय, नाश्ता, अंडा की दुकान सड़क पर ही लगे रहने के कारण थाना चौक के पास भीषण जाम लग जाता है. खासकर ई रिक्शा, टेंपो एवं ट्रैक्टर वाले को प्रशासन का कोई भी डर नहीं रहता है. यहां बराबर जाम की समस्या बनी रहती है. जब भी ई रिक्शा, टेंपो एवं ट्रैक्टर वाले को आम लोग बोल दे तो उल्टे उनसे उलझने में कोई देरी नहीं करते. फोटो – सहरसा 27- सड़क पर लगा जाम.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version