12 जिलों में जीविका सहरसा कंपनी द्वारा आटा सप्लाई करने की है योजना

12 जिलों में जीविका सहरसा कंपनी द्वारा आटा सप्लाई करने की है योजना

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 5:55 PM
an image

वूमेन जीविका प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का हुआ छठा आम सभा सहरसा . वूमेन जीविका प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के छठा आमसभा का आयोजन शनिवार को पतरघट प्रखंड के कपसिया ग्राम में मां जानकी विवाह भवन में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ एलएचएम आशीष कुमार, बीपीएम सूरज कुमार, निदेशक मंडल की दीदियां मनोरम देवी, शांती देवी, रिंकू देवी, इंदू देवी, सीता देवी, मधुलता देवी, संगीता सिंह, अनिता देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया. जिसमें अतिथि के रुप में एमएससी से प्रतीक रंजन, यारा फर्टिलाइजर से सुनील घोष, प्रधान से जाहन्वी, सिजन्डा से अभय कुमार शामिल हुए. निदेशक मंडल के दीदियों ने मौजूद मंचासीन अतिथियों को पाग व चादर से सम्मानित किया. कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का प्रतिवेदन शेयरधारकों के बीच साझा किया. शेयरधारकों ने अंकेक्षक की नियुक्ति, निदेशक मंडल के सदस्यों की नियुक्ति सर्वसम्मति से की. कंपनी के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी राहुल कुमार ने कंपनी के 2023-24 की ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की. साथ ही आगामी व्यवसायिक योजनाओं के बारे में अंशधारकों को जानकारी प्रदान की. मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी राहुल कुमार ने कंपनी से संबंधित आने वाले उत्पादों के विषय में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा बाजार में दीदी का आटा के नाम से 25 किलो एवं 50 किलो, ग्रीन डिलाईट के नाम से पांच किलो का आटा पैकेट बाजार में उपलब्ध कराया जा रहा है. आने वाले महीनों में लगभग 12 जिलों में जीविका सहरसा कंपनी द्वारा आटा सप्लाई करने की योजना है. कंपनी के वित्तीय वर्ष 2024-25 में कंपनी द्वारा छह करोड़ के टर्न ओवर का लक्ष्य रखा गया है. कंपनी से जुड़ कर काम करने के लिए पंकज कुमार, संतोष सिंह, निभा देवी, कपिलदेव कुमार राम तथा सरस्वति देवी आदि को सम्मानित किया गया. आम सभा के सफल आयोजन में कंपनी के सहकर्मी रवि कुमार , गौरव कुमार, सुमित कुमार, कुंदन कुमार, प्रतीक रंजन, कृष्ण मुरारी कुमार, चंदन कुमार के साथ जीविका के केडर एवं अन्य सहभागी जिनका प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से योगदान है को मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी ने धन्यवाद व आभार प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version