Loading election data...

जिले में सोमवार को मा़ॅनसून प्रवेश की है संभावना, होगी झमाझम बारिश

जिले में सोमवार को मा़ॅनसून प्रवेश की है संभावना, होगी झमाझम बारिश

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 5:54 PM

लोगों को गर्मी से मिलेगी थोडी निजात,17 व 18 जून को 70 एमएम से ज्यादा बारिश का है अनुमान सहरसा . जिले में पिछले लगभग 20 दिनों से जारी भीषण गर्मी व लू चलने से राहत मिलने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है. पिछले दिनों जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं अब तापमान में कमी आने लगी है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान लगभग 37 डिग्री सेल्सियस रहा. जिससे लोगों को अन्य दिनों की अपेक्षा थोडी राहत रही. लेकिन गर्म हवा से सडकों पर चलना कठिन रहा. वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों बाद मॉनसून की झमाझम बारिश की संभावना व्यक्त की है. अगवानपुर कृषि विज्ञान केंद्र के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि माॅनसून पूर्णिया के रास्ते ही आता है. मॉनसून शनिवार को पूर्णिया तक पहुंच रहा है. अगले दो दिनों में सहरसा, मधेपुरा व सुपौल में प्रवेश करेगा. उन्होंने बताया कि मॉनसून की रफ्तार तेज रही तो सोमवार को मॉनसून जिला में प्रवेश कर जायेगा. मॉनसून की रफ्तार धीमा रहने पर मंगलवार तक जिले में प्रवेश करने की पूरी संभावना है. उन्होंने कहा कि मॉनसून में अच्छी वर्षा की संभावना है. 17 व 18 जून को 70 एमएम से ज्यादा बारिश का अनुमान है. वहीं तापमान में अब धीरे-धीरे कमी आयेगी एवं गर्मी से लोगों को बडी राहत मिलेगी. उन्होंने किसान से धान की बीज खेतों में डालने के लिए खेतों की तैयारी करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि मॉनसून ने इस वर्ष लगभग समय से ही राज्य में प्रवेश किया है. अगले पांच दिनों के अंदर पूरे राज्य में मॉनसून की पहली बारिश होगी. उन्होंने बताया कि रविवार को मॉनसून की अररिया, किशनगंज, पूर्णियांं व सुपौल में बारिश होगी. जबकि सोमवार को मधेपुरा, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर खगड़िया, सहरसा, जमुई, मधुबनी एवं दरभंगा में बारिश होगी. इसके बाद राज्य के अन्य भागों में मॉनसून की वर्षा होगी. फोटो – सहरसा 07 – मत्स्यगंधा के निकट तेज गर्मी से राहत पाते युवा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version