22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्तदान से बड़ा काम इस पृथ्वी पर कोई और नहीं – सुमित

रक्तदान से बड़ा काम इस पृथ्वी पर कोई और नहीं - सुमित

संत निरंकारी मंडल ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन सहरसा . जिला संत निरंकारी मंडल द्वारा रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय सत्संग भवन प्रांगण में किया गया. शिविर का फीता काटकर उद्घाटन दानापुर से पधारे महात्मा अजय सिंह व कहरा प्रखंड प्रमुख रचना प्रकाश ने किया. जिसमें सहरसा एवं मधेपुरा के ब्लड बैंक के कर्मियों ने पूरी तन्मयता के साथ रक्त संग्रह का कार्य किया. बरौनी क्षेत्र के क्षेत्रीय संचालक सच्चिदानंद समदर्शी, कटिहार के दिलीप, अनिल आजाद के अलावा सिरादेयपट्टी के मुखिया रामचंद्र साह सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया गया. शिविर में आलमनगर मधेपुरा, त्रिवेणीगंज सुपौल, छातापुर के चंद्रन, मलाई कुमार सहित सिसौना से बड़ी संख्या में मिशन के अनुयायियों ने शामिल होकर सत्संग का आनंद लिया एवं रक्तदान भी किया. संत निरंकारी मंडल के भाई बहनों ने बड़े ही प्यार एवं तत्परता से लंगर, प्याऊ, शौचालय एवं अन्य जगहों पर अपनी-अपनी सेवा द्वारा व्यवस्था को संभालने का कार्य किया. भाजपा मीडिया प्रभारी सुमित कुमार सिन्हा ने रक्तदान करते कहा कि मनुष्य के जीवन में सौभाग्य से दूसराें की जान बचाने का मौका मिलता है. रक्तदान से बड़ा काम इस पृथ्वी पर कोई और नहीं है. मौके पर राजद से इंजीनियर किशन, सदभावना क्लीनिक के डॉ आरआर साहू ने भी रक्तदानियों के हौंसले के लिए अपनी उपस्थिति दी. स्थानीय संयोजक यादव जी व संचालक ललन चौधरी ने भी आगत अतिथियों एवं रक्तदानियों का आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें