भीड़ लगाने व पैरवीकारों की थाने में जरूरत नहीं

भीड़ लगाने व पैरवीकारों की थाने में जरूरत नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 6:09 PM
an image

पुलिस-पब्लिक बैठक में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए संवाद का किया गया आदान-प्रदान प्रतिनिधि, पतरघट नवपदस्थापित थाना अध्यक्ष रौशन कुमार की अध्यक्षता में पतरघट थाना पर आयोजित पुलिस-पब्लिक बैठक में क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए संवाद का आदान-प्रदान किया गया. इस दौरान थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि पतरघट को अपराधमुक्त बनाना उनका पहला संकल्प है तथा क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखने के लिए प्रत्येक माह थाना क्षेत्र में पुलिस और पब्लिक के बीच संवाद किया जायेगा, ताकि पुलिस और पब्लिक के बीच दोस्ताना संबंध कायम रह सके. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि अपने नाबालिग बच्चों को गाड़ी चलाने से रोकें. कानून अगर नाबालिग को लाइसेंस निर्गत नहीं करती है तो हम अभिभावकों को भी इस नियम का सख्ती से पालन करना चाहिए. थाना अध्यक्ष ने थाना क्षेत्र में किसी तरह की घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई किये जाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा बिना काम के थाना पर आवाजाही करना, भीड़ लगाने एवं पैरवीकारों की उन्हें जरूरत नहीं है. बैठक में उपस्थित लोगों ने आपराधिक घटना पर अंकुश लगाने सहित शराब तस्करों व नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के मामले में सहयोग का भरोसा दिलाया. वहीं पतरघट थाना क्षेत्र में अपराध व शराब तस्करी पर अंकुश लगाना नवपदस्थापित थाना अध्यक्ष के लिए चुनौती से कम नहीं है चुंकि थाना क्षेत्र के लगभग अधिकांश गांव में शराब तस्कर का साम्राज्य कायम है. बैठक में लोगों ने नवपदस्थापित थाना अध्यक्ष का स्वागत किया. मौके पर पस्तपार थाना अध्यक्ष पुअनि पंकज कुमार यादव, पुअनि कमलेश कुमार सिंह, पुअनि नीरज कुमार, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष रमेश चंद्र राणा, चंद्रकिशोर यादव, सत्यनारायण यादव, अशोक कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख शंभु राय, मुखिया रंजन यादव, अमित कुमार, गोविंद सादा, पूर्व मुखिया इंद्रदेव यादव, वचनदेव यादव, सरपंच रामनाथ मंडल, विशुनदेव यादव, टमाटर पासवान सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 10 – बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारी सहित ग्रामीण.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version