शौचालय और पेयजल की समस्या से जूझ रहा है बैजनाथपुर थाना सौरबाजार . पुलिस शिविर से थाना बनने के बाद भी बैजनाथपुर थाना में सुविधाओं का घोर अभाव है. यहां पुलिस द्वारा अपराधियों को गिरफ्तार कर लाने के बाद उन्हें रखने के लिए हाजत तक नहीं है. यहां पुलिस पदाधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों के लिए शौचालय और पेयजल की भी समस्या है. जिसके कारण कर्मियों के साथ-साथ थाना आने वाले फरियादियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सिंचाई विभाग के कोशी काॅलोनी बैजनाथपुर के जर्जर भवन में संचालित इस थाना के जिम्मे गम्हरिया, खजुरी, बैजनाथपुर और तीरी पंचायत के लगभग 50 हजार से अधिक लोगों के सुरक्षा की जिम्मेदारी है. यहां एक थानाध्यक्ष के साथ साथ 9 एसआई, एएसआई और पीटीसी, दो ड्राइवर, दो मुंशी, दर्जन महिला और पुरुष सिपाही और 15 ग्रामीण पुलिस यानी चौकीदार की प्रतिनियुक्ति है. जिसे रहने के लिए आवासीय सुविधा भी नहीं है. सभी सुरक्षा कर्मी और अधिकारी कोसी काॅलोनी के इस जर्जर भवन में ही जैसे तैसे रहने को मजबूर हैं. बैजनाथपुर चौक पर बने बस स्टैंड के शेड में यह पुलिस शिविर लगभग 25 वर्षों से अधिक समय से संचालित हो रहा था. जिसे सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएचआई चौड़ीकरण का काम शुरू होने के बाद इसे कोशी कालोनी में शिफ्ट कर दिया गया है. जहां मार्च 2024 में इसे थाना का दर्जा तो मिल गया, लेकिन थाना जैसी कोई सुविधा अब तक यहां के कर्मियों और पदाधिकारियों को नहीं मिल पायी है. बैजनाथपुर स्थित तिलावे नदी के तट पर वास्तु विहार के पास थाना बनाने के लिए जमीन को चिन्हित किया गया है. जहां थाना भवन बनने की संभावना है. लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है कि यह जगह थाना के लिए उपयुक्त नहीं है. थाना भवन बैजनाथपुर चौक के आसपास ही होना चाहिए और चौक के आसपास बिहार सरकार की जमीन भी उपलब्ध है. स्थानीय लोग अब भी थाना के लिए चयन किये गये स्थान में परिवर्तन की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है