बेरोजगारी जैसी स्थिति न हो, ऐसी शिक्षा देने का कर रहे प्रयास

आरएम कॉलेज के वाणिज्य स्नाकोत्तर द्वितीय एवं चतुर्थ खंड के छात्र-छात्राओं ने सेमिनार का किया आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 7:10 PM

आरएम कॉलेज के वाणिज्य स्नाकोत्तर द्वितीय एवं चतुर्थ खंड के छात्र-छात्राओं ने सेमिनार का किया आयोजन सहरसा . राजेंद्र मिश्रा महाविद्यालय के वाणिज्य स्नाकोत्तर द्वितीय एवं चतुर्थ खंड के छात्र-छात्राओं के द्वारा बुधवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर डॉ कमलाकांत झा आयोजन सचिव वाणिज्य स्नाकोत्तर डॉ अरुप कुमार श्रीवास्तव, विभाग प्रमुख वाणिज्य स्नाकोत्तर डॉ ललित नारायण मिश्रा, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष एवं समन्वयक और डॉ अक्षय कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डॉ ललित नारायण मिश्रा ने कहा कि राजेंद्र मिश्र कॉलेज का पूर्व में स्थापना वाणिज्य कॉलेज के नाम से हुआ था. बाद में चलकर इस कॉलेज का नाम राजेंद्र मिश्र हुआ. डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हम इस महाविद्यालय के विद्यार्थियों को बोझ के तौर पर शिक्षा नहीं देते. हम इस तरह का शिक्षा देने का प्रयास कर रहे हैं कि शिक्षा के साथ-साथ बेरोजगारी जैसी स्थिति ना हो. उसको लेकर हम ज्यादा से ज्यादा मेहनत करते हैं एवं करते रहेंगे. डॉ कमलाकांत झा ने कहा कि क्षणिक खुशी से बेहतर है गम. बच्चे अपने जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं तो बैठना होगा पढ़ना होगा. उसके बाद कड़ी मेहनत करनी होगी. तब ही अच्छा मुकाम हासिल होगा. प्रधानाचार्य प्रो डॉ अमरकांत चौधरी की तबीयत खराब होने के कारण छात्र-छात्राओं ने उनके चेंबर में ही उन्हें सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि वे बच्चे की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. इसी प्रकार इसी संस्कार के साथ आगे बढ़े. उसके साथ-साथ फेयरवेल प्रोग्राम वाणिज्य स्नाकोत्तर द्वितीय एवं चतुर्थ खंड के छात्र-छात्राओं द्वारा एक दूसरे को गुलाब देकर गम के साथ खुशियां मनाया. कार्यक्रम में डॉ एसके सिंह, विशेष अतिथि डॉ अमरकांत चौधरी, डॉ ललित नारायण मिश्रा के साथ डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव, डॉ कमलाकांत झा, डॉ अक्षय कुमार चौधरी, डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा, डॉ बीलो राम, डॉ सुभा पांडे, डॉ सिंधु सुमन, डॉ आलोक कुमार, डॉ रमा कुमारी, डॉ श्वेता शरन, डॉ अर्पणा, डॉ अवधेश कुमार, डॉ अंजलि, डॉ अरविंद चौधरी, डॉ इंद्रकांत झा, डॉ किशोर नाथ झा, डॉ राजू कुलकर्णी, स्नाकोत्तर द्वितीय खंड के छात्र-छात्राएं एवं स्नाकोत्तर चतुर्थ खंड के वाणिज्य संकाय के सभी छात्राएं मौजूद थे. फोटो – सहरसा 21 – कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version