एक सामान हो योजनाओं का बंटवारा

एक सामान हो योजनाओं का बंटवारा

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 5:55 PM

पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित, उठाये गये कई महत्वपूर्ण मुद्दे सोनवर्षाराज.प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की पिछले बैठक कोरम पूरा नहीं होने के कारण दुबारा प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपनी-अपनी समस्या से सदन को अवगत कराया. जबकि प्रखंड उपप्रमुख रूबी कुमारी द्वारा कुछ सदस्यों के बीच योजनाओं के बंटवारा सहित पूर्व से किये गये कार्य का भुगतान नहीं होने व मजदूरों का बकाया भुगतान की बात सदन में रखी. वहीं मोकमा पंचायत समिति चंदन ठाकुर ने सदन में हो हंगामा करते हुए कहा कि शौचालय का भुगतान नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. कई पंचायत समिति की योजना धरातल पर बनने के बाद भी पेमेंट नहीं होना सौतेलापन जैसे व्यवहार है. जबकि सदन में जबाव में कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ ने सभी सदस्यों को आश्वस्त कराया कि सभी सदस्यों के बीच योजनाओं का बंटवारा बराबर किया जायेगा. जबकि किये गये कार्य का भुगतान व मजदूरों के बकाया भुगतान के संबंध में बताया कि टेक्निकल गडबड़ी के कारण भुगतान में विलंब हो रहा है. हालांकि बैठक से कई पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने के कारण गत बैठक की समीक्षा आधी अधूरी रही. जबकि सांख्यिकी पदाधिकारी ही सदन में मौजूद थे. जबकि कुछ विभागों पर चर्चा भी नहीं हो पायी. सभी सदस्यों ने एक स्वर में पिछले कार्य सहित मजदूरों के भुगतान अविलंब करने की बात कही एवं एक सामान योजनाओं का बंटवारा करने का मुद्दा उठाया. बैठक में मुख्य रूप से उप प्रमुख रूबी कुमारी, समिति सदस्य आजाद कुमार, चंद्रदेव मंडल, चंदन ठाकुर, अनिरुद्ध यादव, रामजी मुखिया, धीरेंद्र राम, अरविंद शर्मा, सुलेखा देवी, गौरी देवी, ब्यूटी कुमारी, मीनू देवी, सोनी देवी, चंदा देवी, रानी भारती, नीरो देवी, कुमारी खुशबू देवी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version