15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर जाने वाले भक्तों का लगा रहा तांता

सावन की तीसरी सोमवारी पर कांठो अंतर्गत बाबा मटेश्वर धाम में हजारों शिव भक्तों के जलार्पण करने की संभावना है.

प्रतिनिधि, सिमरी बख्तियारपुर. सावन की तीसरी सोमवारी पर कांठो अंतर्गत बाबा मटेश्वर धाम में हजारों शिव भक्तों के जलार्पण करने की संभावना है. वहीं एक दिन पूर्व रविवार को भक्तिमय माहौल में हजारों श्रद्धालु विभिन्न ट्रेनों द्वारा कांवर लिए बोलबम के जयघोष के साथ मुंगेर के छर्रा पट्टी के लिए रवाना हुए. वहीं दोपहर बाद सभी शिव भक्त छर्रा पट्टी से जलभर कर पैदल बाबा मटेश्वर के जलाभिषेक के लिए चल पड़े. सांसद के पत्र का दिखा असर सावन की तीसरी सोमवारी को दिन भर सहरसा-मानसी रेलखंड के सोनवर्षा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपड़िया, धमारा घाट स्टेशन पर मुंगेर जाने वाले भक्तों का तांता लगा रहा. सुबह छह बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक रेलखंड के सभी स्टेशन कांवरियों से फूल दिखे. वहीं सबसे ज्यादा भीड़ सिमरी बख्तियारपुर और कोपड़िया स्टेशन पर देखने को मिली. सुबह नौ बजे से लेकर ग्यारह बजे के करीब पूरा स्टेशन परिसर केसरिया वस्त्र से लिपटे बमों से भरा दिखा, स्थिति यह थी कि स्टेशन पर पैर रखने की जगह तक नहीं थी. वहीं कांवरियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से सभी ट्रेनें फूल ही गयी. इधर खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा द्वारा समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम को पत्र लिखकर सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल उपलब्ध करवाने की मांग के मद्देनजर रविवार सुबह से शाम तक आधा दर्जन आरपीएफ जवान मौजूद रहे. जो डाकबमों को सुरक्षित यात्रा के लिए प्रोत्साहित करते नजर आये. दिन भर लगा रहा जाम सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर सिमरी बख्तियारपुर सहित सलखुआ, सोनवर्षा कचहरी आदि मार्केट दिनभर बमों से गुलजार दिखा. सैकड़ों की संख्या में बम टेंपो और ई रिक्शा आदि की सहायता से बोल बम के जयकारों के साथ सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पहुंचे. इस दौरान स्टेशन चौक पर रविवार दिन भर जाम की स्थिति बनी रही. वहीं प्रशासन की अनुपस्थिति की वजह से डाकबमों सहित आमजनों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. छर्रा पट्टी हुआ केसरियामय सावन की तीसरी सोमवारी पर जलाभिषेक को लेकर मुंगेर के छर्रापट्टी पहुंचे डाकबमों ने गंगा नदी में स्नान पूजा कर जल लेकर ऊबड़ – खाबड़ रास्ते, पगडंडी और रेलपथ के पत्थरों का सामना कर बलवा हाट स्थित मटेश्वर धाम मंदिर के लिए रवाना हुए. इस दौरान पूरे रास्ते कांवरिया पथ पर भक्तों की सेवा के लिए आमलोगों का जनसैलाब उमड़ा. वहीं सलखुआ प्रखंड अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर से भी सैकड़ों की संख्या में कांवरिये नाव से नदी पार कर मटेश्वर धाम के लिए रवाना हुए. 108 फीट की कांवर यात्रा शुरू सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा से फरकिया क्षेत्रवासियों के द्वारा कबिरा धाप बाजार से 108 फीट का भव्य कांवर यात्रा निकाली गयी. जो धाप बाजार से चल के कबीरा, रैठी, बेलाही, चिरैया, सर्वजिता, झिमा, खैरी होते हुए खगड़िया होते हुए मुंगेर के छर्रा पट्टी पहुंचा. जहां रविवार सुबह जल भर कर फिर इसी मार्ग से बाबा मटेश्वर धाम कांठो के लिए रवाना हुआ. इस कांवर जत्था में सैकड़ों महिला-पुरुष शिव भक्त शामिल हुए. डाकबम का जत्था रवाना, तीसरी सोमवारी को करेंगे जलाभिषेक महिषी. मुख्यालय सहित क्षेत्र के विभिन्न जगहों से सावन की तीसरी सोमवारी पर स्थानीय ग्राम देवता पर अभिषेक की मंशा से सैकड़ों डाक बम कांवरियों का जत्था गंगाघाट के लिए रवाना हुए. इसके अतिरिक्त दर्जनों बाइक बम भी मोटर साइकिल से प्रस्थान कर चुके हैं. ये सभी कांवरिया मुंगेर घाट छर्रापट्टी में देर शाम गंगा स्नान कर व जल भर रेलवे के कंक्रीट भरे रास्तों को रात में पैदल पार कर सोमवार के दिन उग्रतारा मंदिर, तारा नाथ महादेव मंदिर व क्षेत्र के प्रसिद्ध शिव मंदिर नकुचेश्वर नाथ पर अभिषेक करेंगे. संध्या काल में दोनों जगहों पर रुद्राभिषेक व शृंगार पूजा की भी तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें