तेज आंधी से उखडे पेड़ व यातायात हुआ बाधित,दिन निकलते ही तेज गर्मी से लोग हुए परेशान,अगले चार दिन तापमान में होगी वृद्धि सहरसा. पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से जिले में जारी तेज गर्मी व लू से गुरुवार को लोगों को थोडी राहत मिली. दिन में हल्की हवा व आसमान में बादल छाये रहने से तापमान में थोड़ी कमी रही. गुरुवार की देर रात्रि तेज हवा व हल्की बारिश से लोगों ने राहत महसूस की. वहीं तेज हवा के कारण पूरी रात्रि शहरी क्षेत्र के लगभग वार्डों में बिजली की आपूर्ति तक बाधित हो गयी. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा. वहीं तेज आंधी से पेड़ तक उखड गये. जिससे यातायात भी बाधित रहा. हालांकि तेज आंधी से किसी बडे़ घटना की सूचना नहीं है. लेकिन बिजली के चले जाने व पेड़ों के गिरने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं शुक्रवार को ही फिर एक बार सूर्य भगवान अपने पुराने रूप में विराजमान हो गये. जिससे तेज गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं तापमान में थोडी कमी रही. लेकिन दिन चढ़ते तापमान 35 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. बारिश से लोगों को रात्रि में जहां थोड़ा सकून मिला. वहीं तेज आंधी से मौसमी फल आम, लीची कटहल को नुकसान पहुंचा. सब्जी की खेती सहित मूंग की फसल को लाभ मिला. अगवानपुर कृषि विज्ञान केंद्र के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि अगले चार दिन तापमान में बढ़ोत्तरी की संभावना है. इस बीच तेज हवा व हल्की बारिश भी हो सकती है. फोटो – सहरसा 04 – विश्वसरैया चौक के निकट सड़क पर गिरा वृक्ष.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है