12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साकिब अली साबरी व रोशनी चंचल के बीच होगा कव्वाली का मुकाबला

साकिब अली साबरी व रोशनी चंचल के बीच होगा कव्वाली का मुकाबला

चेहल्लूम मेले को लेकर ग्रामीणों की बैठक आयोजित सोनवर्षाराज. 30 अगस्त से प्रारंभ हो रहे चेहल्लूम मेले को लेकर स्थानीय महाराजा हरिवल्लभ मेमोरियल काॅलेज सोहा परिसर में मेला कमेटी के सदस्यों की एक बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. वहीं बैठक की अध्यक्षता मो नेहाल ने की. बैठक में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कमेटी के संयोजक तारणी यादव ने कहा कि यह आयोजन पूरे नगर पंचायत वासियों का है. इस लिए इसके सफलता की जिम्मेदारी समस्त नगर वासियों की ही है. वहीं कमेटी अध्यक्ष मो नेहाल ने तीन दिवसीय चेहल्लूम मेले की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें पारंपरिक खेल के साथ-साथ संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है. 30 अगस्त से मेला प्रारंभ होगा. जिसका विधिवत उद्घाटन मद्य निषेध व निबंधन मंत्री रत्नेश सादा द्वारा किया जायेगा. एक सितंबर की रात लखनऊ के साकिब अली साबरी व बरेली के रोशनी चंचल के द्वारा भव्य कव्वाली का आयोजन किया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से कमेटी के संरक्षक संजीव कुमार सिंह, सत्यदेव सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, मो इब्राहिम, मो मसीर, राजीव कुमार सिंह मुन्ना, नरेश सिंह, सुनील मरर, सुभाष सिंह, मो शमसेर, दीना ठाकुर, रमेश सादा, अनमोल राम, संतोष यादव, कमल राम, जयकुमार रजक, मुन्ना यादव, गुड्डू यादव, देवनंदन सिंह, मो मंजूर, मो अशफाक, मो इलियास, इंद्रदेव साह, मो लाडला, मो शराफत, मो गफ्फार, मो इजहार, नरेश साह, चंदन यादव, मो नजीम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें