19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर एक मस्जिद व ईदगाह में रहेंगे सुरक्षा के इंतजाम

हर एक मस्जिद व ईदगाह में रहेंगे सुरक्षा के इंतजाम

बकरीद पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित सिमरी बख्तियारपुर बकरीद पर्व को लेकर बख्तियारपुर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने में सहयोग की अपील की. बैठक में विभिन्न राजनीतिक दल के नेता, नगर परिषद प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीओ अनीषा सिंह ने कहा कि सोमवार को बकरीद मनाया जा रहा है. उन्होंने कही कि हमारा देश भारत सभ्यता संस्कृति मे काफी समृद्ध रही है व सिमरी बख्तियारपुर के लोग सदियों से आपसी भाईचारे के साथ मिलकर त्योहार मनाते आ रहे हैं. आज भी हम उसी परंपरा का निर्वहन शांतिपूर्वक करें. उन्होंने कहा कि बकरीद के पर्व को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त रहेगी. हर एक मस्जिद व ईदगाह में सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे. डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि असामाजिक तत्व पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी. शांति व्यवस्था को भंग करने वाले तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें व्हाट्सएप एवं फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर परहेज करें. पुलिस आईटी सेल बख्तियारपुर में काम कर रही है. बैठक में नमाज के टाइम टेबल पर भी चर्चा की गयी. बख्तियारपुर पुलिस इंस्पेक्टर मो सुजाउद्दीन ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर आपसी भाईचारे का गढ़ रहा है, इसे बरकरार रखें. उन्होंने कहा कि बकरीद के पर्व को लेकर बख्तियारपुर पुलिस ने प्रशासनिक व्यवस्था पूरी कर ली है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अप्रिय सूचना पर पुलिस को खबर करें. नप उपसभापति प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर का इतिहास गौरवशाली रहा है. नगर परिषद द्वारा ईदगाह की सफाई एवं ईदगाह एवं मस्जिद पहुंच पथों को साफ किया जा रहा है. ईदगाह स्थल पर पेयजल की व्यवस्था की जायेगी. बैठक में अंचलाधिकारी शुभम वर्मा, बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार, नप उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की, हाफिज मुमताज रहमानी, अबु तोरब, राहिल अंसारी, सलाउद्दीन, मु आजाद, चांद मंजर इमाम, वकील चौधरी, मोहन शर्मा, शमशाद आलम, मिन्हाज आलम, सहित अन्य लोगों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें