स्वीकार नहीं कर रहे अंतरजातीय विवाह, करते हैं मारपीट
सदर थाना क्षेत्र के कायस्थ टोला वार्ड नंबर 28/33 निवासी अमृत सिन्हा की पत्नी आम्रपाली सिन्हा ने सास सहित रिश्ते के अन्य लोगों के खिलाफ अंतरजातीय विवाह को स्वीकार नहीं करने गाली-गलौज करने, मारपीट करने व मारपीट के दौरान दो माह के गर्भ का नुकसान हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है
सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के कायस्थ टोला वार्ड नंबर 28/33 निवासी अमृत सिन्हा की पत्नी आम्रपाली सिन्हा ने सास सहित रिश्ते के अन्य लोगों के खिलाफ अंतरजातीय विवाह को स्वीकार नहीं करने गाली-गलौज करने, मारपीट करने व मारपीट के दौरान दो माह के गर्भ का नुकसान हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2019 में कायस्थ टोला निवासी स्व सुधीर सिन्हा के पुत्र अमृत सिन्हा से उन्होंने अंतरजातीय विवाह किया था. जिसके बाद वह रहने के लिए अपने ससुराल पहुंची. जहां ससुराल के लोग इस विवाह से नाखुश थे. जिसके कारण उन्हें किसी भी पूजा-पाठ में शामिल होने नहीं दिया जाता था. उन्होंने कहा कि मेरे साथ हमेशा जातिगत भेदभाव रखा जा रहा था. बीते दिनों जब मैं बाजार जा रही थी तो मेरे रिश्तेदार आशुतोष सिन्हा उर्फ रुटीं व रवि भूषण सिन्हा ने मुझे घेर कर गाली-गलौज करते मारपीट की. जिससे मैं बेहोश होकर सड़क पर गिर गयी. थोड़ी देर बाद किसी तरह संभलकर जब मैं घर वापस लौटी तो मेरी सास ने भी मुझे धक्का देकर घर से भगा दिया. जिससे मैं दोबारा सड़क पर गिर गयी. जिससे मुझे काफी चोट लगी. बावजूद दो-तीन दिन तक पति ने परिवार की इज्जत का हवाला देकर मुझे किसी तरह की शिकायत करने से रोके रखा. लेकिन जब ब्लीडिंग अधिक हुई तो मैं सदर अस्पताल पहुंची. जहां पता चला कि मेरे दो महीने के गर्भ का नुकसान हो गया है. डॉक्टर ने मुझे बेहतर इलाज के लिए बाहर जाने की सलाह दी. जिसके बाद बाहर जाकर मैंने अपना इलाज कराया. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले के लेकर सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी. सरकारी जमीन अतिक्रमण कर बने शौचालय को किया ध्वस्त सलखुआ. अंचल के सितुआहा ग्राम पंचायत के महादेवमठ में सरकारी जमीन अतिक्रमण कर बनाये गये शौचालय को सीओ द्वारा शनिवार को ध्वस्त कर रास्ता साफ कराया गया. सीओ पुष्पांजलि कुमारी का कहना है कि महादेवमठ निवासी अतिक्रमणकारी सुरेश सिंह को कई बार मौखिक और लिखित नोटिस भेज अतिक्रमण हटाने को कहा गया. अतिक्रमणकारी ने रास्ता पर शौचालय बना रखा था. चंदन शर्मा की पत्नी विंदू देवी द्वारा की गयी आपत्ति पर जांच की गयी. जिसमें वह जमीन सरकारी निकला. जिसे तुड़वा कर रास्ता साफ कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है