Loading election data...

बाइक चोरी करता चोर पकड़ाया, जमकर की धुनाई

दो चोर घर के आगे खड़ी बाइक को चोरी करने का प्रयास कर रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 7:08 PM

सहरसासदर थाना क्षेत्र के अशोक सिनेमा रोड में मंगलवार की देर रात घर के आगे खड़ी बाइक को चुराते चोर को लोगों द्वारा पकड़ कर जमकर धुनाई करने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि दो चोर घर के आगे खड़ी बाइक को चोरी करने का प्रयास कर रहा था. चोर की हरकत घर में लगे सीसीटीवी में लोगों ने देखा कि रात के लगभग 1 बजे दो चोर गली में आया. जिसमें से एक पहले बाइक पर बैठा फिर उसे खोलने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हो गयी. आसपास के लोग इकट्ठा होकर एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई कर दी. जिसे बाद में सदर थाना को सुपुर्द कर दिया गया. पकड़ में आया चोर स्थानीय गांधी पथ नंदन सिंह टोला निवासी लाल बाबू व वहीं दूसरा चोर भी गांधी पथ स्थित मस्जिद के निकट का रहने वाले मो जावेद आलम था. सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि बाइक चोरी करते एक चोर को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. भागे हुए चोर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. ………………………………………………………………. गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप सहरसा सदर थाना क्षेत्र के हटिया गाछी वार्ड नंबर 20/32 निवासी स्व उपेंद्र चौधरी के पुत्र एवं विकास मित्र रणधीर कुमार ने अपने ही मोहल्ले के नूनू सिंह सहित तीन अज्ञात के खिलाफ घर के आगे की मिट्टी काटने और विरोध किए जाने पर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज करने, मारपीट करने एवं लूटपाट मचाते धमकी देने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. पीड़ित ने बताया कि वे विकास मित्र के पद पर कार्यरत है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है …………………………………………….. मोबाइल व कागजात सहित कीमती सामान की चोरी सहरसा सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक वार्ड नंबर 20/34 निवासी स्व सीताराम शर्मा के पुत्र जयप्रकाश शर्मा ने घर में घुसकर अज्ञात चोरों द्वारा मोबाइल व कागजात सहित कीमती सामान की चोरी कर ले जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि फिलहाल चोरी की गई कीमती सामान की जानकारी इकट्ठा की जा रही है. बाद में उसकी लिस्ट थाना को दी जाएगी. चोरों ने मोबाइल व गोदरेज से कई आवश्यक कागजात की चोरी कर ली है. सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. …………………………………………………. पीतल के ऑक्सीजन पाइप की चोरी सहरसा बुधवार को सदर अस्पताल उपाधीक्षक के द्वारा भेजे गये रिमाइंडर लेटर देने के बाद सदर थाना में चोरी का मामला दर्ज किया गया. अस्पताल अधीक्षक द्वारा सदर अस्पताल परिसर के पुराने मेडिकल वार्ड से लेकर महिला सर्जिकल वार्ड तक बिछाई गई पीतल के ऑक्सीजन पाइप के चोरी हो जाने को लेकर मामला दर्ज करने का आग्रह किया गया था. सदर अस्पताल उपाधीक्षक एसपी विश्वास ने बताया कि बीते साल के 28 नवंबर को सदर अस्पताल के सुरक्षा में लगे हुए एजेंसी के सुपरवाइजर द्वारा सुबह 8 बजे दो लोगों को सदर अस्पताल स्थित पुराना सदर अस्पताल के मेडिकल वार्ड से लेकर महिला सर्जिकल वार्ड तक पीतल के ऑक्सीजन पाइप की चोरी करते हुए दो चोर को रंगे हाथ पकड़ा गया था. जिसको लेकर बीते साल ही 29 नवंबर को पत्रांक संख्या 1654 के द्वारा सदर थाना में मामला दर्ज करने के लिए शिकायत भेजा गया था. लेकिन किसी कारणवश शिकायत दर्ज नहीं हुई थी. जिसको लेकर फिर से मंगलवार 16 जुलाई को पत्रांक संख्या 598 के आलोक में मामला दर्ज करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया गया. जिसमें दो नामित लोगों पर चोरी का आरोप लगाया गया है. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा गार्ड एजेंसी के सुपरवाइजर द्वारा पीतल के ऑक्सीजन पाइप की चोरी करते हुए रामदेव मल्लिक के पुत्र पिंटू मल्लिक और दीपक मल्लिक को रंगे हाथ पकड़ा गया था. सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर ली गई है. जल्द ही चोर की गिरफ्तारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version