एक ही रात में दो मंदिरों की दानपेटी को चोरों ने बनाया निशाना

एक ही रात में दो मंदिरों की दानपेटी को चोरों ने बनाया निशाना

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 5:57 PM

थाना क्षेत्र में लगातार मंदिर के दानपेटी का ताला तोड़कर पुलिस को दी जा रही है चुनौती सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में मंदिर के दानपेटी के ताला तोड़कर चोरी का मामला दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन चोरी की घटना पर लगाम लगाने में पुलिस पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. ताजा मामला थाना क्षेत्र के शर्मा चौक व माखन टोला का है. जहां गुरुवार देर रात अज्ञात चोरों ने शर्मा चौक स्थित भगवती मंदिर के दानपेटी का ताला तोड़कर नगदी पर हाथ साफ कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. घटना की जानकारी आसपास के लोगों को शुक्रवार सुबह उस वक्त हुई, जब आसपास के श्रद्धालु मंदिर पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे. आसपास के लोगों ने बताया कि गुरुवार देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर का दीवार कूद कर मंदिर में प्रवेश कर दानपेटी का ताला तोड़कर नगदी लेकर फरार हो गया. वहीं दूसरी तरफ थाना क्षेत्र के ही माखन टोला स्थित हनुमान मंदिर को गुरुवार देर रात निशाना बनाया. जहां चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़कर कर नगदी पर हाथ साफ कर लिया. घटना के संबंध में मंदिर की देख रेख करने वाले स्थानीय निवासी शिवनंदन दास ने बताया कि अज्ञात चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़कर नगदी की चोरी कर दानपेटी को मंदिर से बगल के घर के पास छोड़ फरार हो गया. शुक्रवार सुबह जब एक छात्रा स्कूल जाने के लिए निकली तो घर के बाहर दानपेटी टूटे हुए रहने की सूचना दी. लोगों बताया कि इससे पूर्व भी उक्त दोनों मंदिर में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. लोगों ने स्थानीय प्रशासन से थाना क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version