24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जॉब दिलाने के नाम पर छीने तीस हजार रुपये, की पिटाई

जॉब दिलाने के नाम पर छीने तीस हजार रुपये, की पिटाई

सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के माखन टोला में एक दोस्त ने अपने दोस्त को निजी कंपनी में जॉब दिलाने के नाम पर तीस हजार रुपये की ठगी कर बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद पीड़ित थाना क्षेत्र के माखन टोला के वार्ड संख्या 22 निवासी हरी पासवान के पुत्र राजू पासवान पीड़ित के भाई आजाद पासवान ने बख़्तियारपुर थाना में आवेदन देकर माखन टोला के अभिषेक कुमार सहित तीन नामजद व तीन अज्ञात लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. थाना में दिए आवेदन में पीड़ित राजू के भाई आजाद ने कहा है कि उसके भाई को उसके दोस्त ने कहा कि पटना में एक निजी कंपनी में जॉब दिलवा देंगे. जिसके लिए आरोपित दोस्त ने राजू से तीस हजार रुपए देने की बात कही. जिस पर वह तैयार हो गया. इस दौरान आरोपित ने राजू से मैट्रिक व इंटर के सभी कागजात जमा करवा लिया. जिसके बाद बुधवार को अभिषेक ने राजू को फ़ोन कर तीस हजार रुपये लेकर खगड़िया आने की बात कहते हुए बोला कि आज आपको पटना लेकर जायेंगे और वहां जॉब दिलवा देंगे. जिसके बाद राजू अपने घर से तीस हजार रुपये लेकर खगड़िया पहुंचा. खगड़िया में उसके दोस्त ने चार चक्का वाहन से उसके भाई को बैठा पटना लेकर गया. पटना पहुंचने के बाद आरोपितों ने वहां कोई जॉब नहीं दिलवाया और वहां से सभी लोग वापस चार चक्का वाहन में सवार होकर वापस घर आने लगा. इस दौरान राजू ने जब उक्त आरोपित अपने दोस्त से पूछा कि जॉब का क्या हुआ तो राजू के दोस्त अभिषेक ने कहा कि एक सप्ताह में आपका जॉइनिंग लैटर आपके पास आ जायेगा. जिसके बाद घर वापस आने के दौरान सभी लोग मधुबनी जिला के खजौली के समीप पहुंचे कि उक्त आरोपित ने राजू की अचानक बेरहमी से पिटाई करनी शुरू कर दी. इस दौरान राजू किसी तरह अपनी जान बचा कर खजौली स्टेशन भाग कर आया. जिसके बाद राजू ने किसी तरह घटना की सूचना अपने भाई आजाद को दी. घटना की सूचना पर पीड़ित के भाई आजाद ने अपने रिश्तेरदार के साथ उक्त स्टेशन पर पहुंच कर अपने भाई को जख्मी हालत में गुरुवार की देर शाम सिमरी बख्तियारपुर लेकर आया और बेसुध स्थिति में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पीड़ित राजू का चिकित्सक द्वारा इलाज करवाया गया. आवेदन में पीड़ित के भाई ने कहा है कि मारपीट के दौरान उक्त आरोपित ने उसके भाई से तीस हजार रुपए भी छीन लिया. वहीं पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है. फोटो – सहरसा 28 – बेसुध पड़ा पीड़ित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें