जो भारत को माता मानते हैं वे सभी हिंदूः अभिषेक

जो भारत को माता मानते हैं वे सभी हिंदूः अभिषेक

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 6:20 PM

विहिप के 60 वर्ष पूरे होने पर विहिप कार्यकर्ताओं ने निकाली सनातन सदभाव यात्रांं सहरसा . विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूरा होने के अवसर पर रविवार को नगर निगम क्षेत्र के पोलिटेक्निक ढाला हनुमान मंदिर से जिलाध्यक्ष पंपल सिंह की अध्यक्षता में सनातन सदभाव यात्रा निकाली गयी. यात्रा पंचवटी चौक, थाना चौक, शंकर चौक, महावीर चौक होते कहरा कुटी मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई. यात्रा की समाप्ति संत व विद्वानों के धर्मसभा के साथ हुआ. कार्यक्रम में धर्म रथ के साथ सैंकड़ों कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारों के साथ सभा स्थल तक पहुंचे. जय श्रीराम के नारों से पूरा शहर गुंजायमान हो गया. उद्बोधन में प्रांंत विधि प्रमुख शारदा कांत झा ने कहा कि देश एवं समाज की रक्षा के लिए युवाओं में शौर्य का जागरण करना होगा. हमें शिवाजी एवं गुरु गोविंद सिंह के तेज से सीखना होगा. जिला मंत्री प्रणव मिश्रा ने कहा कि समाज को एकजुट होकर भारत को अखंड करने के लिए संकल्पित होना पड़ेगा. जिला सह मंत्री अभिषेक सिंह ने कहा कि जो भारत को माता मानते हैं वे सभी हिंदू हैं. हिंदू समस्त विश्व के कल्याण की कामना करता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला सह संयोजक पुनीत आनंद, शंभु राय, कोषाध्यक्ष कुंदन सिंह, भैरव झा, संजय सह, रणविजय यादव, सोनू टशन, नागमणि, अखिलेश पांडेय, मोनू सिंह, रतन कुमार, रतन दुबे, अमित कुमार, सोनू गुप्ता, मानस मिश्रा, अभिमन्यु सिंह, राजा सिंह, राजदेव भगत, सुमन टाइगर, हिमांषु मिश्रा, आशीष मिश्रा, सन्नी चौधरी, विजय गुप्ता, राहुल कुमार, राजवीर सिंह, कुंदन कुमार, चिंटू पोद्दार, आलोक राय, अभिनंदन कुमार, पुनीत आनंद, सुजीत सान्याल, संगम सिंह, महादेव झा, गौरव कुमार, सुमित तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version