जिनके दम पर मिली आजादी, उन्हें किया जा रहा उपेक्षित
जिनके दम पर मिली आजादी, उन्हें किया जा रहा उपेक्षित
स्वतंत्रता सेनानियों के नाम को सहेजकर रखने में प्रखंड प्रशासन को रूचि नहीं सौरबाजार . स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान के बल पर देश को आजादी तो मिल गयी, लेकिन उनके द्वारा किए गए कार्य और उनका नाम धीरे-धीरे विलुप्त होता जा रहा है, जो चिंता का विषय है. सौरबाजार प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय के ठीक सामने प्रखंड के स्वतंत्रता सेनानियों का नाम लिखा शिलालेख का रख-रखाव सही तरीके से नहीं होने के कारण उन पर लिखे स्वतंत्रता सेनानियों का नाम मिटने लगा है. इन शिलालेख को लावारिस हालत में छोड़ दिए जाने के कारण इस पर पत्थर से जगह जगह निशान लगाया गया है. इसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है. जबकि प्रखंड के शीर्ष अधिकारी के कार्यालय के आगे लगे रहने के कारण हरदम उनकी नजर इस पर पड़ती है, इसे पदाधिकारियों की उदासीनता नहीं तो और क्या कहा जा सकता है. जो अपने प्रखंड क्षेत्र के महत्वपूर्ण व्यक्ति, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में भाग लिया था, उनके नामों को भी प्रखंड प्रशासन संभालकर सुरक्षित नहीं रख सकती है. प्रखंड प्रशासन चाहे तो इस शिलालेख को सही तरीके से लिखवाकर मुख्यालय में हीं कहीं सुरक्षित जगहों पर लगाकर रख सकती है और इसे जाली से घेराबंदी करवाया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है