कुलपति के तुगलकी फरमान से हजारों छात्र-छात्रा स्नातक नामांकन से हो रहे वंचितः नन्हें
कुलपति के तुगलकी फरमान से हजारों छात्र-छात्रा स्नातक नामांकन से हो रहे वंचितः नन्हें
सहरसा . छात्र संघ अध्यक्ष सागर कुमार नन्हें ने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय कुलपति से पत्र के माध्यम से स्नातक सत्र 2024- 2028 स्पॉट राउंड नामांकन का समय बढ़ाने की मांग की. उन्होंने कुलपति पर आरोप लगाते कहा कि कुलपति की लापरवाही, मनमानी, तानाशाही रवैया, तुगलकी फरमान के चलते हजारों छात्र नामांकन से वंचित रह गये हैं. जबकि सभी महाविद्यालय में लगभग 45 प्रतिशत सीट खाली ही है. स्नातक में कुल 61376 सीट आवंटित है. जिसमें मात्र 38458 सीटों पर छात्रों ने नामांकन कराया है. जबकि 22918 सीट अब भी खाली हैं. सीट रहते हजारों छात्र नामांकन के लिए भटक रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुलपति के इशारे पर बार-बार ऑनलाइन के बहाने एक की छात्र को नामांकन के लिए ऑनलाइन चार्ज देना पड़ता है. जिससे छात्रों का आर्थिक व मानसिक शोषण होता है. सीट रहते तीन-तीन बार ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी छात्रों का नामांकन नहीं होना कुलपति के गलत नीति एवं तानाशाही रवैये को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि कुलपति के तुगलकी फरमान के कारण हजारों छात्रों का जीवन बर्बाद होगा. महाविद्यालय में कई विषय में सीट खाली है. कुलपति को महाविद्यालय को स्वतंत्र अधिकार देना चाहिए. जिससे महाविद्यालय अपने स्तर से छात्रों का नामांकन ले सके. ऑनलाइन के नाम पर बार-बार जो छात्रों का आर्थिक दोहन होता है उससे भी छात्र बचेंगे. कुलपति जान बुझ कर छात्रों से आर्थिक शोषण करने के इरादे से कम समय नामांकन के लिए देते हैं. जब तक छात्रों को सूचना मिलती है समय खत्म हो जाता है. कुलपति 10 से 15 दिन का समय निर्धारित कर दें कि छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सीधा महाविद्यालय में जाकर नामांकन लें. ………………………………………………………………………………………… मिनी वाटर प्लांटों के ऑपरेटरों की हुई बैठक सोनवर्षाराज. नगर पंचायत के सोहा गांव में मिनी वाटर प्लांटों के ऑपरेटरों की एक बैठक मंगलवार को सुधीर कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. बैठक में मिनी वाटर प्लांट के दर्जनों ऑपरेटरों को दस महीने से संवेदक द्वारा मानदेय भुगतान नहीं किये जाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर मौजूद सोहा, मनौरी व रजवाड़ा के ऑपरेटरों ने बताया कि संवेदक आस्था कंस्ट्रक्शन द्वारा उन्हें बीते दस महीने से वेतन नहीं दिए जाने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बैठक में सभी ऑपरेटरों ने सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया है कि 14 सितंबर तक संवेदक द्वारा मानदेय नहीं दिए जाने पर 15 सितंबर से वह सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. मौके पर राजीव कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, बैद्यनाथ कुमार सिंह उर्फ बैजू, सुभाष कुमार यादव, सुरेंद्र कुमार सिंह, मो उस्मान, राजीव कुमार, कंचन कुमारी, दौलत कुमार सिंह, मंजीत कुमार महतो, रोशन आनंद व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है