सड़क निर्माण कार्य रोकने व मना करने पर गोली चलाने की धमकी

रंगदारी का दो लाख रुपया नहीं देने पर हथियार के बल पर सड़क निर्माण कार्य रोकने व मना करने पर गोली चलाने की धमकी देने को लेकर नरियार वार्ड नंबर 9 निवासी छोटेलाल दास ने मंगलवार को सदर थाना में आवेदन दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 6:27 PM

सहरसा. रंगदारी का दो लाख रुपया नहीं देने पर हथियार के बल पर सड़क निर्माण कार्य रोकने व मना करने पर गोली चलाने की धमकी देने को लेकर नरियार वार्ड नंबर 9 निवासी छोटेलाल दास ने मंगलवार को सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा कि अपने वार्ड में जोगिंदर दास के घर से जोगिंदर चौकीदार के घर तक पीसीसी सड़क का ढलाई कार्य लेबर मिस्त्री व मिक्सचर मशीन से कर रहा था. तभी अचानक से बाइक पर सवार लतहा वार्ड नंबर 9 निवासी अभय दास, महेंद्र दास व सुरेश दास अज्ञात तीन अपराधियों के साथ आया और मिक्सर मशीन पर कार्य कर रहे मेरे भाई दिलीप कुमार के साथ गाली-गलौज करते रंगदारी में दो लाख रुपया की मांग करने लगा. वहीं मशीन सहित निर्माण कार्य बंद करा दिया. सभी ने कहा रंगदारी दिए बगैर यदि कोई काम कराया तो सबको गोली मार देंगे. वहीं काम कर रहे एक मजदूर पर उक्त लोगों के द्वारा लप्पड़ थप्पड़ चलता देख जब मैं बचाने गया तो सुरेश दास के आदेश पर महेंद्र दास ने कमर से पिस्तौल निकाल कर मेरे ऊपर गोली चला दी. जो छुपने के क्रम में सिर के बगल से निकल गया. वहीं मेरे गले से सोने का चेन व काम का रखा जेब से 30 हजार रुपये निकाल लिया. साथ ही मेरे भाई की जेब से भी 95 सौ रुपया निकाल लिया. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version