शिक्षक को जान से मारने की धमकी
शिक्षक को जान से मारने की धमकी
सहरसा.सत्तरकटैया प्रखंड के खदियाही मध्य विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार राम हंस ने पेटीएम कर्मचारी द्वारा लगातार मिल रही धमकियों और प्रताड़ना के खिलाफ एससी-एसटी थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. आवेदन में संजय कुमार ने बताया कि नामित आरोपित खुद को पेटीएम का कर्मचारी बताता है व पिछले 15 दिनों से उन्हें और उनके परिवार को धमका रहा है. पीडित ने बताया कि उन्हें फोनकर कहा कि उन्होंने आदित्य बिरला फाइनेंस लिमिटेड से पेटीएम बैंक के माध्यम से 2 लाख रुपये का लोन लिया है. जिसका सूद सहित 2.5 लाख रुपये तुरंत जमा करने का दबाव डाला जा रहा है. संजय कुमार ने इस लोन से अपनी या अपने परिवार की किसी भी संलिप्तता से इंकार किया है. शिकायत में संजय ने बताया कि 20 जुलाई को जब वे विद्यालय में कार्यरत थे, पेटीएम कर्मचारी ने बार-बार फोन कर उन्हें काम में बाधा पहुंचाया और बाद में अपने आदमियों के साथ स्कूल पहुंचकर जान से मारने की धमकी दी. आरोपित उनकी पत्नी को भी फोन कर अपमानित करता है और पैसे की मांग करता है. साथ ही उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और उनके परिवार के खिलाफ झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है. पुलिस आवेदन की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है