1400 बोतल कोडिनयुक्त प्रतिबंधित सिरफ के साथ तीन गिरफ्तार, वाहन जब्त
1400 बोतल कोडिनयुक्त प्रतिबंधित सिरफ के साथ तीन गिरफ्तार, वाहन जब्त
महुआ बाजार. सोनवर्षाराज प्रखंड अंतर्गत काशनगर थाना क्षेत्र माली-आलमनगर मुख्य मार्ग कोपा मोड़ के समीप एक चार चक्का वाहन बीआर 01 एचक्यू 9045 को वाहन चेकिंग के क्रम में काशनगर पुलिस के द्वारा रोककर तलाशी ली गयी. जिसमे भारी मात्रा में कोडिन युक्त प्रतिबंधित सिरफ बरामद किया गया. गाड़ी में मौजूद तीन तस्कर को भी मौके से गिरफ्तार किया गया. अपराधी की पहचान खगड़िया जिला के चौथम थाना क्षेत्र पहाड़चक निवासी अमर कुमार अमर का पुत्र नीतीश कुमार व नवादा जिला के नरदीगंज थाना क्षेत्र के नरदीगंज निवासी नागेंद्र प्रसाद का पुत्र विकास कुमार सहित पटना जिला के सलीमपुर थाना क्षेत्र सलीमपुर निवासी महेशी पासवान के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गयर. इस बाबत काशनगर एएसआई पवन कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित सिरफ के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर वाहन भी जब्त कर लिया गया है. तीनों अपराधी पर अग्रिम कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पांच लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार महिषी. गुप्त सूचना के आलोक में की गयी छापेमारी में कोठिया निवासी अवैध शराब के तस्कर पारो महतो के पुत्र लक्ष्मण महतो को पांच लीटर देसी शराब के संग गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार के निर्देश पर एसआई सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने कार्रवाई की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है