दो कट्टा, 5 जिंदा कारतूस, 240 ग्राम गांजा सहित 10 लीटर देसी शराब बरामद पतरघट. लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाये जाने के उद्देश्य से एसपी के निर्देश पर स्थानीय थाना पुलिस ने रविवार को केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों व पुलिस बल के सहयोग से एरिया डोमिनेशन के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर किशनपुर पंचायत स्थित सुरमाहा बस्ती से दो कट्टा, 5 जिंदा कारतूस, 240 ग्राम गांजा सहित 10 लीटर देसी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि छापेमारी अभियान में उनके साथ-साथ एसआई वरूण शर्मा, नीरज पासवान के द्वारा पुलिस बल के सहयोग से किशनपुर पंचायत स्थित सुरमाहा रही टोला बस्ती निवासी वरूण कुमार के घर पर छापेमारी की गयी. जहां से दो कट्टा व 5 जिंदा कारतूस के साथ मौके से पुलिस ने वरूण कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि सुरमाहा बस्ती स्थित वार्ड 2 निवासी दशरथ राम के घर पर छापेमारी कर 240 ग्राम गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पन्नालाल राम के घर पर पहुंचकर छापेमारी कर उसके घर से 10 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है