चोरी की चार मोबाइल के साथ बाइक सवार तीन युवक गिरफ्तार
चोरी की चार मोबाइल के साथ बाइक सवार तीन युवक गिरफ्तार
सहरसा. सदर थाना की टोओपी 1 पुलिस ने गश्ती के दौरान चोरी की चार मोबाइल के साथ बाइक सवार तीन युवक को गिरफ्तार किया है. सदर थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार टोओपी 1 प्रभारी साजन पासवान रविवार की देर रात टोओपी में पदस्थापित पुलिस बल के साथ रात्रि गश्ती कर रहे थे. जहां सहरसा बस्ती से कब्रिस्तान होते हुए हटिया गाछी की तरफ आ रहे थे. उसी दौरान हटिया गाछी छोटी कब्रिस्तान गेट नंबर 1 के समीप जैसे ही पहुंचे तो देखा कि सामने से एक बाइक तेज गति से आ रही है. पुलिस को देखकर बाइक सवार बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा. जिसे संदेह होने पर साथ के पुलिस बल की मदद से बाइक पर सवार तीन युवक को पकड़ लिया गया. तीनों से जब उसका नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम समदा सौरबाजार निवासी मो नसरुद्दीन का पुत्र मो सन्नो, शत्रुघ्न मेहता का पुत्र आशीष कुमार एवं भूटाय मेहता का पुत्र दिलखुश कुमार बताया. तीनों की जब विधिवत तलाशी ली गयी तो पुलिस ने तीनों के पास से चोरी का चार एंड्रॉयड फोन बरामद किया. बरामद मोबाइल के बारे में गहराई से पूछे जाने पर मो सन्नो ने बताया कि वह तीनों आशीष की बाइक से रात को सहरसा रेलवे स्टेशन जाते हैं और वहां प्लेटफार्म पर सोये यात्रियों के मोबाइल की चोरी कर वापस घर लौट जाते हैं. उसके बाद चोरी की मोबाइल को समदा सौरबाजार निवासी घनश्याम पासवान के पुत्र गौतम पासवान को बेच देते हैं. तीनों के पास से बरामद मोबाइल भी चोरी का है. पुलिस ने पकड़े गये तीनों युवक की निशानदेही पर गौतम के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं चोरी का अन्य मोबाइल बरामद नहीं हुआ. उसके बाद पुलिस ने मोबाइल व बाइक को जब्त करते चारों को सदर थाना ले आयी. जहां सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. हथियार के साथ युवक गिरफ्तार सहरसा. सदर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान बैजनाथपट्टी रणखेत के समीप से हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सोमवार को सदर थाना में पदस्थापित प्रपुअनि सन्नी कुमार पुलिस बल के साथ गश्ती कर रहे थे. गश्ती के क्रम में वह बैजनाथपट्टी से रणखेत की तरफ जा रहे थे. जैसे ही बैजनाथपट्टी एवं रणखेत के बीच स्थित बंसबिट्टी के समीप पहुंचे तो देखा कि रणखेत की तरफ से एक बाइक सवार तेज गती से आ रहा है, जो पुलिस वाहन को देखकर बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा. जिसे संदेह होने पर साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पीछा कर भाग रहे युवक को बाइक सहित पकड़ लिया गया. पकड़े गए युवक का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बैजनाथपटी वार्ड नंबर 11 निवासी रामविलास यादव का पुत्र बौआ कुमार बताया. उसके बाद जब उसकी विधिवत तलाशी ली गयी तो उसके पहने हुए पैंट के दाहिने तरफ कमर में खोसा हुआ जैकेट से ढ़का एक कट्टा बरामद हुआ. जिसे अनलोड करने पर उसका चैंबर खाली था. उसके बाद बरामद हथियार और बाइक को जब्त करते पकड़े गये युवक को सदर थाना लाया गया. जहां सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बाइक की चोरी सहरसा. मधेपुरा जिला के मुरलीगंज रमनी वार्ड नंबर 12 निवासी बेचन पंडित के पुत्र दीपक पंडित ने बाइक चोरी को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने कहा कि पूरब बाजार पुराना राइस मिल परिसर स्थित एक निजी क्लीनिक में अपने भतीजे को दिखाने आये थे. जहां क्लीनिक के सामने अपनी काले रंग की स्प्लेंडर बाइक लगाकर डॉक्टर से दिखाने क्लीनिक के अंदर चले गये. दिखाकर जब वापस लौटे तो उसकी बाइक वहां नहीं थी. जो काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है