8, 9 व 10 मार्च को होगा तीन दिवसीय संतमत सत्संग
8, 9 व 10 मार्च को होगा तीन दिवसीय संतमत सत्संग
महासभा की बैठक आयोजित सौरबाजार. महर्षि मेंही योगाश्रम बैजनाथपुर में रविवार को महासभा की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें अररिया जिला के करछुलिया में अखिल भारतीय महाधिवेशन आगामी वर्ष 2025 के 8, 9 एवं 10 मार्च को तीन दिवसीय संतमत सत्संग की तिथि घोषित की गयी. बैठक में बिहार के कोसी, सीमांचल, पूर्वांचल समेत अन्य विभिन्न प्रांतों से संतमत महाधिवेशन को लेकर बैठक में उपस्थित होकर होकर अधिवेशन की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया. जिसमें स्वामी योगानंद महराज ने गत बैठक की संपुष्टि, महासभा की संख्या बल पर विचार के तहत अखिल राष्ट्रीय संतमत सत्संग महासभा में कई नये चेहरों को सदस्य मनोनीत किया गया. जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया. महामंत्री के कार्य में विचार के तहत महामंत्री के द्वारा संविधान का विरोध करने पर.कार्यों पर स्पष्टीकरण मांगा गया. लेकिन महासभा की बैठक से महामंत्री अनुपस्थित रहे. संस्था के प्रचार-प्रसार को लेकर संस्था के कोष सदस्य द्वारा रसीद छपाने को लेकर विचार किया गया. जिसमें महासभा अध्यक्ष, संतमत के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे. मौके पर संतमत महासभा के अध्यक्ष अरविंद कुमार, साधु समाज के अध्यक्ष अरुणानंद महामंत्री, स्वामी सुभाषानंद, कोषाध्यक्ष स्वामी रामचंद्र, कमलानंद, मंत्री प्रभात, मिथिलेश भगत, संजय भास्कर, मंत्री अरुण जमुई, संतमत के खगड़िया जिला अध्यक्ष विद्यानंद महतो एवं बेगूसराय जिला मंत्री दिलीप पासवान, नवीन कुमार, रंजन कुमार पासवान समेत अन्य संतमत सत्संग से जुड़े लोगों ने भाग लिया. फोटो – सहरसा 20 – बैठक में उपस्थित संतमत के अधिकारी व कार्यकर्ता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है