तीन दिवसीय उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव 28 को

महोत्सव की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे डीएम

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 6:42 PM

महिषी. आगामी 28 जनवरी से 30 जनवरी तक होने वाले उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने डीएम वैभव चौधरी शनिवार की दोपहर बाद महिषी पहुंचे. मुख्य कार्यक्रम स्थल राजकमल क्रीड़ा मैदान में बन रहे मंच व मंडन धाम पर सेमिनार स्थल का जायजा लेते निर्माण एजेंसी को समय पूर्व सभी कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया. बता दें कि हर वर्ष दुर्गा पूजा के द्वितीया तिथि को त्रि दिवसीय उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन होता रहा है. इस वर्ष कोसी व कमला बलान में आयी बाढ़ के कारण व प्रशासन की व्यस्तता को लेकर निर्धारित समय पर महोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था. निर्माण एजेंसी फ्यूचर विज एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड पटना के कर्मी सुमित कुमार ने जानकारी देते बताया कि मुख्य कार्यक्रम स्थल पर 150 फीट लंबा व 100 फ़ीट चौड़ा हैंगर का निर्माण किया जाना है. इसके अतिरिक्त कलाकारों के लिए सेफ हाउस व ग्रीन रूम बनाने की तैयारी की जा रही है. बेरिकेटिंग भी कराया जाना है. मौके पर डीडीसी संजय कुमार निराला, बीडीओ सुशील कुमार, सीओ अनिल कुमार, उग्रतारा न्यास समिति के सचिव केशव कुमार चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version