14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बाइक की सीधी टक्कर में तीन जख्मी, दो की हालत गंभीर

दो बाइक की सीधी टक्कर में तीन जख्मी, दो की हालत गंभीर

सिमरी बख्तियारपुर . सिमरी बख्तियारपुर सोनबरसाराज एनएच 107 मध्य विद्यालय भटपुरा के समीप शनिवार की सुबह दो बाइक की सीधी टक्कर में एक बाइक पर सवार तीन लोग जख्मी हो गए. जिसे इलाज के लिए सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने बाइक सवार दो युवक की चिंताजनक स्थिति को देखते बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मी में एक ही परिवार के दो भाई व एक बहन शामिल हैं. इलाज के दौरान जख्मी गुंजन कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को वह सौरबाजार स्थित अपने गांव अंदोली से अपने भाई रोबिंस कुमार, आशीष कुमार के साथ सिमरी बख्तियारपुर के भटौनी गांव अपने रिश्तेदार के पास शादी समारोह में शामिल होने आयी थी. शादी संपन्न होने के बाद शनिवार की सुबह तीनों एक बाइक पर सवार होकर सिमरी बख्तियारपुर के रास्ते सहरसा जा रही थी. वहां से अपने घर अंदोली जाने वाली थी. जैसे ही तीनों एक बाइक पर सवार होकर भटौनी गांव से भटपुरा मध्य विद्यालय के समीप पहुंचे ही थे कि तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक सवार से सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें तीनों जख्मी हो गए. जबकि दूसरे बाइक पर सवार लोग भी जख्मी हुए पर लोगों को जुटता देख जैसे तैसे अपनी बाइक पर सवार होकर सोनवर्षाराज की ओर भाग निकले. इधर सड़क पर जख्मी हालत में दोनों भाई को खून से लथपथ हालत में देख विचलित हो गयी एवं आसपास के लोगों की मदद से सिमरी अस्पताल में भर्ती कराया. उसने बताया कि उसके दोनों भाइयों की इस दुर्घटना में काफी चोटें आयी है एवं उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें