पुरानी रंजिश की बात आ रही सामने बनमा ईटहरी पहले से घात लगाये नकाबपोश बदमाशों ने मेला देख कर घर लौट रहे परिवार पर गोली चला दी. जिसमें तीन बच्चे जख्मी हो गये हैं. गोली की आवाज सुन भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. कुछ देर तक लोग सन्न रह गये कि आखिर गोली किसको लगी है. गोलीबारी की इस घटना में अलग-अलग परिवार के तीन मासूम बच्चे जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज सहरसा सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की वजह का अब तक पुलिस के द्वारा पता नहीं लगाया गया है. आसपड़ोस के लोग घटना के संबंध में अलग-अलग तर्क दे रहे हैं. हालांकि पुलिस अनुसंधान के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है. दरअसल पूरा मामला बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के सरबेला गांव का है. जहां बुधवार की देर रात्रि सरबेला गांव में लगे चालीसवां मेला देख कर अलग-अलग परिवार के बच्चे अपने परिजनों संग अपने गांव ईटहरी लौट रहे थे. तभी पहले से घात लगाये मकदमपुर गांव के रहने वाले मो रजी के पुत्र सहबाज उर्फ साहेब एंव उनके भाई ने गोली चला दी. जिससे तीन बच्चे जख्मी हो गये. ऐसा प्रतीत होता है कि गोली जान मारने की नीयत से चलायी गयी थी. लक्ष्य कुछ और था लेकिन मासूम बच्चे इस चपेट में आ गये. तीनों को पांव में ही गोली लगी है. परिजनों द्वारा घायल बच्चे को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया. जहां डॉक्टरो ने बच्चों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में जख्मी के परिजन मो अफसर आलम ने बताया कि दो साल पूर्व जमीन विवाद को लेकर विपक्षी से कहा सुनी हुई थी. जिसकों लेकर कोर्ट में मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसके आक्रोश में विपक्षी मो सहबाज व उनके परिजनों द्वारा कई दिनों से हानि पहुंचाने की कोशिश की जा रहीं थी. आखिरकार विपक्षी ने घटना को अंजाम दे ही दिया. जिसमें मेरे 10 वर्षीय पुत्र मो हुसैन आलम, परवेज अख्तर की 15 वर्षीय पुत्री मुस्कान व अली करीम की 12 वर्षीय पुत्री उम्मे हबिबा को गोली मार दी है. उन्होंने बताया कि अपने परिवार संग मंगलवार की रात्रि 8 बजे मेला देखने गया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में परिजनों से पूछताछ करनी शुरू कर दी है. घटना में घायलों का फर्द बयान लेने थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने सदर अस्पताल पहुंच जख्मी के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी. घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लगातार छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है