पेंशन दिलाने का प्रलोभन देकर धोखे से ले ली वृद्धा की तीन कट्ठा जमीन
पेंशन दिलाने का प्रलोभन देकर धोखे से ले ली वृद्धा की तीन कट्ठा जमीन
सिमरी बख्तियारपुर . प्रखंड के सकरा पहाड़पुर पंचायत की एक वृद्ध महिला को गांव के कुछ लोगों द्वारा पेंशन दिलाने के प्रलोभन देकर धोखे से उसका तीन कट्ठा जमीन रजिस्ट्री करवा लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. जब इस बात की जानकारी उसके परिजनों को मिली तो उन लोगों ने अंचल कार्यालय और अवर निबंधन कार्यालय पहुंचकर आवेदन देते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में सकरा पहाड़पुर गांव निवासी स्वर्गीय बंदेलाल यादव की 72 वर्षीय पत्नी राशमैन देवी वह अपने पोता ललन यादव की साथ उसके घर में रहती है. वह अपने वृद्धा पेंशन के लिए गांव के संतोष यादव व हीरा यादव को बनवा देने के लिए आग्रह किया था. बीते 5 जून को संतोष यादव और हीरा यादव उसके घर पहुंचे और उसकी बहू को बोला कि बूढ़ी माता को पेंशन का कागज बनवाने के लिए सिमरी बख्तियारपुर अंचल कार्यालय लेकर जा रहे हैं. कागज बनाने में लेट भी हो सकती है तो आप लोग चिंता नहीं कीजिएगा. यह कहकर दोनों ने एक ई-रिक्शा पर उसे बैठा कर सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड परिसर लाया. जहां दोनों ने पेंशन बनाने के नाम पर 9 से 10 कागजातों पर उसका अंगूठा ले लिया. इस दौरान उन लोगों ने कहा कि साहब के पास ले जा रहे हैं. वह जो भी पूछेंगे तो हां में जवाब दे देना है. वह यह भी पूछेंगे कि आपको पैसा मिला तो कहना है कि हां पैसा मिल गया. यह सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद उन लोगों ने उसे मिठाई खाने के लिए 50 रुपए दिया और बोला कि पेंशन का पैसा आने पर वह उसे पहुंचा देगा. इसी बीच उसकी पुत्रवधु को पता चला कि उसकी सास राशमैन देवी से गांव के ही संतोष यादव, हीरा यादव, रतन यादव, कमल किशोर यादव ने धोखे से वृद्धा पेंशन करवाने के नाम पर करीब तीन कट्ठा जमीन अपने नाम पर रजिस्ट्री करवा ली है. इस बात का पता चलने पर जब वह उन लोगों के घर पहुंची तो वह लोग मारपीट करने के साथ उल्टा केस में फंसा कर बर्बाद कर देने की धमकी देने लगे और उसे घर से भगा दिया. पीड़ित वृद्ध महिला ने कहा कि उसके चार पुत्रों में दो पुत्र की मौत हो चुकी है और एक पुत्र मानसिक रूप से बीमार है और एक पुत्र बंगाल में रहकर मेहनत मजदूरी करता है. मैं अपने एक पुत्रवधू के साथ रहती हूं. उसने बताया कि सभी नामजद आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं और कभी भी उसकी हत्या कर सकते हैं. इस संदर्भ में राजस्व अधिकारी खुशबू कुमारी ने बताया कि पीड़ित वृद्ध महिला से आपत्ति पत्र दिया गया है. जिस पर उचित कार्रवाई की जा रही है. फोटो – सहरसा 27 – पीड़ित वृद्ध महिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है