11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की तत्परता से अपहृत तीन युवक बरामद

पुलिस की तत्परता से अपहृत तीन युवक बरामद

अपहरण का मामला दर्ज करते हुए एक अपराधी को किया गया गिरफ्तार सौरबाजार . पुलिस की तत्परता से तीन अपहृत युवक को बरामद कर लिया गया है. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के भवटिया गांव से जुड़ा हुआ है. जहां अपने रिश्तेदारी जा रहे तीन युवक को कुछ असामाजिक तत्वों के लोगों द्वारा अपहरण किया गया. जिसे पुलिस की तत्परता से बरामद कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की मध्य रात्रि सौरबाजार पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि तीन लड़के एक अपाचे बाइक से सहरसा से खगड़िया अपने रिश्तेदारी जा रहे थे. जिन्हें सौरबाजार थाना अंतर्गत ग्राम भवटिया के पास एक कार सवार हथियार बंद कुछ युवकों ने रोकने के बाद पकड़कर एक नदी किनारे ले जाकर मारपीट करते हुए उनके घर वालों से एक लाख रुपए फिरौती की मांग की जा रही है. जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवकों का मोटरसाइकिल भवटिया गांव से बरामद किया. जबकि अपहरणकर्ता तीनों युवकों को हथियार के बल पर कार में लेकर भागने के क्रम में अपहृत तीनों युवकों को पुलिस ने कचरादौन स्थित एक निर्माणाधीन भवन से एक अपहरणकर्ता के साथ बरामद किया. जबकि शेष अपहरणकर्ता कार से भागने में कामयाब हो गया. जिन्हें पीछा करते हुए पतरघट थाना अंतर्गत सखौरी गांव में कार व एक अपहृत का मोबाइल बरामद किया गया. जबकि शेष फरार हो गये. इस अपहरण का मुख्य आरोपी भवटिया गांव निवासी विकास यादव है, जो भवटिया गांव का रहने वाला है. जो पूर्व में भी कई लूट कांड में जेल जा चुका है एवं वर्तमान में कोरेक्स बरामदगी के मामले में फरार चल रहा है. कुछ अन्य अभियुक्त भी पकड़े गये है. अभियुक्त की निशानदेही पर पहचान की जा चुकी है. सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अपहरण की चंगुल से छूटे युवक के आवेदन पर सोनू कुमार के आवेदन पर सौरबाजार थाना में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. जिसमें पुलिस ने एक अपराधी बालाजी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि दो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त होने के तुरंत बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों युवक को बरामद कर लिया गया है. अपहरणकर्ता के एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया. जिसे चिन्हित कर लिया गया है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. हथियार दिखाकर की छिनतई सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद स्कूल के पास बाइक सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार दिखाकर छिनतई का मामला सामने आया है. पीडित बसौना निवासी प्रियांशु कुमार पिता कुमार कांत झा ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीडित ने बताया कि बसौना से साइकिल द्वारा कोचिंग जा रहा था कि सुलिंदाबाद स्कूल के पास बाइक सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा घक्का मारकर साइकिल गिरा दिया व हथियार दिखाकर मेरा बैग छीन लिया. बैग में मोबाइल था व जेब से 12 सौ रुपया लेकर फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बाइक सवार व्यक्ति ने मारपीट का लगाया आरोप थाना में दिए आवेदन में छिनतई का भी लगाया आरोप सिमरी बख्तियारपुर . बलवाहाट थाना क्षेत्र के सरोजा पंचायत के कोपरिया टोला में एक बाइक सवार युवक को कुछ लोगों के द्वारा घेर कर लोहे की रड से प्रहार कर मारपीट करते हुए गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी युवक सरोजा पंचायत के कोपरिया टोला निवासी सतीश कुमार यादव है. जख्मी व्यक्ति को आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज जारी है. पीड़ित ने बलवाहाट थाना में आवेदन देकर आरोपित पर कार्रवाई की मांग की है. थाना में दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि गत बुधवार को वह दर्शानिया चौक से घरेलू सामान खरीदकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान जैसे ही वह रामचंद्र यादव के मुर्गा फ़ार्म के पास पहुंचा कि आगे से बाइक को रोककर हाथ में लोहे का रड से कोपरिया टोला निवासी ब्रजेश यादव एवं उनके साथ अन्य लोग गाली गलौज करने लगा. जिसका उसने विरोध किया तो उक्त आरोपितों ने लोहे की रड से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिससे वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गया. आवेदन में पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इस दौरान आरोपितों ने उसके जेब से दस हजार रूपया निकाल लिया और गले से सोने का चेन भी छीन लिया. घटना के बाद आसपास के लोगो की द्वारा 112 की पुलिस को सूचना दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंची 112 की पुलिस टीम को देख सभी भागने में सफल रहा. वही इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें