21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

210 लीटर स्प्रीट के साथ तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई पतरघट . स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर पंचायत स्थित वार्ड 4 से मंगलवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर पतरघट पुलिस ने 210 लीटर स्प्रीट, एक पिकअप वैन को जप्त किए जाने के साथ-साथ तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. नवपदस्थापित थाना अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि मंगलवार की शाम विशनपुर पंचायत स्थित वार्ड 4 से शैलेंद्र यादव के घर पर एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में शराब तस्करी के उद्देश्य से लाया गया है. उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के आलोक में उन्होंने तत्क्षण ही वरीय उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए उनके नेतृत्व में एसआई नीरज कुमार, मदन पंडित सहित थाना रिजर्व गार्ड के साथ विशनपुर पंचायत स्थित वार्ड 4 स्थित शैलेंद्र यादव के घर पर पहुंचकर छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने बाउंड्री के अंदर एक महिंद्रा कंपनी का पिकअप रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 11 जीए 6540 पर लदा एक आसमानी रंग के ड्रम में 200 लीटर स्प्रिट बरामद करते हुए शैलेंद्र यादव के घर के कमरे से एक गैलन में रखा 10 लीटर स्प्रिट बरामद करते पिकअप को जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से गृहस्वामी शैलेंद्र यादव सहित शराब तस्कर बसनहीं थाना क्षेत्र अंतर्गत तमकुलहा बस्ती निवासी रिंकेश कुमार उर्फ नीतीश कुमार पिता संजय यादव, दिलखुश कुमार पिता पंकज यादव को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि अवैध शराब तस्कर के मामले में पुलिस ने सभी गिरफ्तार शराब तस्कर के खिलाफ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार तीनों शराब तस्कर को पुलिस अभिरक्षा में बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब के धंधे में संलिप्त तस्कर तथा नशेड़ियों के खिलाफ पुलिस का लगातार अभियान जारी रहेगा. उन्होंने बदमाशों को भी कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अपराध की दुनिया को अलविदा कहना होगा या क्षेत्र छोड़ना होगा. उससे किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें