लिपिक व पदाधिकारी पर जांच को लेकर तीन सदस्यीय टीम गठित

लिपिक व पदाधिकारी पर जांच को लेकर तीन सदस्यीय टीम गठित

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 6:14 PM

सहरसा. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ द्वारा जिला सामान्य भविष्य निधि कार्यालय की वर्तमान कार्यशैली के सवाल पर पिछले शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिलकर इस संबंध में लिखित शिकायत की गयी थी. कर्मचारी महासंघ के पत्र के आलोक में जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने जांच को लेकर कमेटी गठित की है. महासंघ द्वारा प्रभारी प्रधान लिपिक जिला भविष्य निधि कार्यालय आनंद कुमार चौधरी व जिला सामान्य भविष्य निधि पदाधिकारी द्वारा सरकारी व सेवानिवृत कर्मियों को अनावश्यक रूप से परेशान करने एवं सरकारी कार्यों के संपादन के विरुद्ध अनाधिकृत रूप से रिश्वत के रूप में पैसे का लेन-देन करने का आरोप लगाया था. जिलाधिकारी ने परिवाद-पत्र में उल्लेखित बिंदुओं पर जांच के लिए अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर सहरसा, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा को निर्देशित किया है. साथ ही एक पक्ष के अंदर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है. ………………………………………………………………………………….. विशनपुर गोलीकांड के तीन अभियुक्त गिरफ्तार सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में हुई गोली कांड मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि सुधीर उर्फ ननकु, नारायण यादव व बैजनाथ यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version