सीटेट परीक्षा में धराए तीन मुन्ना भाई

सीटेट परीक्षा में धराए तीन मुन्ना भाई

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 6:50 PM

सहरसा. केंद्रीय शिक्षक पात्रता जांच परीक्षा रविवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न 16 केंद्रों पर आयोजित की गयी. परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. परीक्षा कॉर्डिनेटर रमेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले के कुल 18 केंद्रों के लिए उन्हें कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. जिसको लेकर शनिवार व रविवार को परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा के दोनों पालियों में नौ हजार परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. वहीं शनिवार को हुई परीक्षा में तीन फर्जी परीक्षार्थी पाए गए हैं. जिन्हें सदर थाना को सुपूर्द किया गया. छात्रों में बुद्धा पब्लिक स्कूल से अभिमन्यु कुमार की जगह जयशंकर कुमार परीक्षा के दौरान जांच में फर्जी पाए गए. वहीं बनवारी शंकर महाविद्यालय में विकास कुमार की जगह झालवार कुमार परीक्षा देते पकड़े गए. जबकि प्रेमलता अमरेंद्र मिश्र महाविद्यालय में बायोमेट्रिक जांच में मुकेश कुमार की जगह पवन कुमार को पकड़ा गया. पकड़े गए सभी तीन मुन्ना भाई को सदर थाना को सुपूर्द किया गया. जहां मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version