हत्या के मामले में तीन नामजद आरोपित गिरफ्तार

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलमा पूर्वी पंचायत स्थित ऊंटी नवटोलिया बस्ती निवासी 45 वर्षीय मदन यादव हत्याकांड मामले में स्थानीय पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक कट्टा बरामद किए जाने के साथ-साथ तीन नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 9:49 PM

प्रतिनिधि, पतरघट. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलमा पूर्वी पंचायत स्थित ऊंटी नवटोलिया बस्ती निवासी 45 वर्षीय मदन यादव हत्याकांड मामले में स्थानीय पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक कट्टा बरामद किए जाने के साथ-साथ तीन नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना अध्यक्ष पुनि प्रभाकर भारती ने बताया कि गुरुवार की रात करीब ग्यारह बजे के करीब ऊंटी नवटोलिया बस्ती में गोली चलने की उन्हें सूचना मिली. उन्होंने बताया कि मिली सूचना के आधार पर घटना के संबंध में विभाग के वरीय उच्चाधिकारियों को सूचित कर पुलिस अधिकारियों के साथ ऊंटी नवटोलिया बस्ती स्थित वार्ड 15 में घटनास्थल गजेंद्र यादव पिता स्व जगदीश यादव के मचान के समीप पहुंचा तो मृतक के परिजनों तथा स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि ऊंटी नवटोलिया बस्ती निवासी मदन यादव पिता स्व जंग बहादुर यादव की गोली मारकर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गयी है. उन्होंने इस दौरान देखा कि मदन यादव मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. उन्होंने तत्काल पुलिस बल व परिजनों के सहयोग से पुलिस वाहन से उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टर के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम करवाया. उन्होंने बताया कि मृतक मदन यादव की पत्नी फूल कुमारी के फर्द बयान के आधार पर कुल 24 लोगों में 7 महिला व 17 पुरुष को नामजद आरोपित बनाया है. उन्होंने बताया कि पतरघट थाना में सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को एफएसएल टीम तथा डॉग स्क्वायड टीम की मदद से घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य इकट्ठा करते हुए घटना स्थल से 5 खोखा बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने नामजद प्राथमिक अभियुक्त अशोक यादव के घर से एक कट्टा भी बरामद किया है. थाना अध्यक्ष पुनि प्रभाकर भारती ने बताया कि घटना के तीन नामजद अभियुक्त राकेश यादव, ब्रह्मानंद यादव व जयकृष्ण यादव को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिये जाने की बात कही. उन्होंने बताया कि ऊंटी नवटोलिया बस्ती में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए एक पुलिस अधिकारी, तीन सिपाही व दो चौकीदार को तैनात कर दिया गया है. पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में सभी नामजद आरोपित के घर सहित अन्य ठिकानों पर सघन छापेमारी अभियान शुरू कर दी गयी है. इधर बस्ती के अधिकांश घरों से महिला तथा पुरुष सदस्य अपने-अपने घरों को सूना छोड़ पलायन कर चुके हैं. जबकि मृतक के घरों से परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन बना हुआ है. हालांकि मामले को लेकर सदर थाने में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version