तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर किया जख्मी
तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर किया जख्मी
पतरघट. क्षेत्र के कपसिया साइफन नहर पर बीते सोमवार को कपसिया निवासी तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिए जाने के बाद जख्मी के परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती करवाया गया है. जहां जख्मी की इलाज के दौरान स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना को लेकर कपसिया बस्ती स्थित वार्ड 11 निवासी जख्मी अकलू सादा की पत्नी विभा देवी द्वारा बुधवार को पतरघट थाना अध्यक्ष को आवेदन दिये जाने के बाद घटना का मामला सामने आया है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि बीते सोमवार की सुबह वह तीन महिलाओं के साथ शौच के लिए नहर किनारे गयी थी. जहां उसी दौरान धबौली पश्चिम पंचायत स्थित का तिरासी बस्ती निवासी तीन युवक छिपकर मोबाइल से वीडियो बना रहा था. जिसका विरोध करने पर सभी आरोपी द्वारा उन्हें जाति सूचक शब्द का उपयोग कर गाली-गलौज करते मारपीट किये जाने का धमकी दी थी. उसी दिन शाम में उनका पति अकलू सादा और उसके साथ दुखन सादा व जयकास सादा कपसिया साइफन समीप नहर में मछली मारने के लिए जाल लगा रहा था. जहां उनको देखते ही धबौली पश्चिमी पंचायत के तिरासी निवासी रासो चौधरी सहित 10 नामित के अलावा 10-15 अन्य हरबे हथियार लाठी डंडा से लैस होकर पहुंचा तथा उनका जाल छीन लिया. विरोध करने पर सभी मिलकर अकलू सादा, दुखन सादा व जयकास सादा को बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. परिजनों द्वारा इलाज के लिए पीएचसी पतरघट ले जाया गया. जहां सभी जख्मी का प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया. जहां तीनों जख्मी सदर अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है. इस बाबत थाना अध्यक्ष पुअनि रौशन कुमार ने बताया कि मामले में जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. स्कार्पियो व कार की टक्कर में एक जख्मी सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के रहुआ चौक से पश्चिम विनोबा पथ में स्कार्पियो व कार में टक्कर हो गयी. जिसमें शाहपुर मझौल निवासी मो मजीदुर रहमान जख्मी हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और दोनों वाहन को जब्त कर थाना ले आयी. मारपीट की घटना का एक अभियुक्त गिरफ्तार सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तर टोला सिमराही निवासी मुकेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीएसपी सह थानाध्यक्ष दयानंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज थी. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वारंटी गिरफ्तार सलखुआ . सलखुआ पुलिस ने थाना क्षेत्र के सितुआहा कोसी बांध पर से एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि न्यायालय से निर्गत वारंट पर सितुआहा निवासी कर कानूनी कार्रवाई पूरी करके जेल भेज दिया. सलखुआ पुलिस ने थाना क्षेत्र के सितुआहा निवासी श्रवण कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर समस्त कानूनी कार्रवाई पूर्ण करके संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है