6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

336 ग्राम गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

336 ग्राम गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

कहरा. सोनबरसा कचहरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दिवारी स्थान के समीप एक दुकान मे छापेमारी कर 336 ग्राम गांजा के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. सोनबरसा कचहरी थाना अध्यक्ष अंजली भारती ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अनिल कुमार, बिनोद कुमार और आफिस कुमार है. तीनों पर विधिसम्मत कार्यवाही करते न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. बाइक की चोरी सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय परिसर से अज्ञात चोरों द्वारा बाइक की चोरी कर ली गयी. पीड़ित सतर छिपा टोला वार्ड नंबर 6 निवासी दीपक कुमार ने सदर थाना में आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगायी है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि जमीन के कागजात के सिलसिले में कोर्ट आये थे. अपनी बाइक अनुमंडल कैंपस में लगा कर कार्य कर रहे थे. जब वापस आये तो देखा कि बाइक गायब है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. पोल गिरा, विद्युत आपूर्ति बाधित बनमा ईटहरी . प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जहां सड़कों की स्थिति दयनीय है. वहीं जर्जर बिजली के पोल भी गिर रहे हैं. जिससे पूरे प्रखंड क्षेत्र में 18 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही है. सरबेला पंचायत में सड़क किनारे चार पोल गिर गया है. बिजली विभाग के कनीय अभियंता नंदकिशोर कुमार ने बताया कि बारिश के कारण पानी के दबाव के बीच बिजली का पोल कई जगहों पर गिर गया था. जिसको लाइनमैन के माध्यम से ठीक कर दिया गया हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें