19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर शाहपुर लदारी मुख्य मार्ग में छापेमारी कर एक बाइक सवार तीन तस्कर को 80 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ गिरफ्तार कर लिया.

प्रतिनिधि, सोनवर्षाराज. थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर शाहपुर लदारी मुख्य मार्ग में छापेमारी कर एक बाइक सवार तीन तस्कर को 80 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने जानकारी देते बताया कि एसपी के निर्देशन में लगातार शराब व अन्य अवैध नशीले पदार्थों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में अवैध कोडिनयुक्त कफ सिरप के व्यापार करने की गुप्त सूचना पर एक टीम का गठन कर शाहपुर लदारी मुख्य मार्ग में छापेमारी की गयी. इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगे. जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़े जाने व तलाशी लेने पर बाइक की डिक्की से 30 बोतल व बाइक पर लदे बोरे में छुपाकर ले जा रहे 50 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया गया. बरामद कफ सिरप व बाइक को जब्त कर बाइक सवार तीनों लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान खजुराहा पंचायत के रखौता गांव निवासी चंदन यादव, लभ कुमार व रामानंद कुमार के रूप में की गयी. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें