घर से फरार तीन किशोरी मधेपुरा से बरामद
घर से फरार तीन किशोरी मधेपुरा से बरामद
बनमा ईटहरी . थाना क्षेत्र के एक गांव से एक साथ तीन किशोरी के घर से निकल जाने व दिनभर घर नहीं आने से स्वजनों की परेशानी बढ़ गयी. जो गली मुहल्ले में चर्चा का विषय बन गया. इधर किशोरी के माता-पिता पुत्री को लेकर परेशान होने लगे. किशोरी के माता की शिकायत पर पुलिस ने भी खोजबीन शुरू कर दी. आखिरकार पुलिस को मिली सूचना पर युवतियों को मधेपुरा से बरामद कर कर स्वजनों को सौंप दिया. जबकि तीनों किशोरी आपस में सहेली थी. थानाध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि एक नाबालिग किशोरी को लेकर उसके माता-पिता पर दबाव बना रहा था. जो उसे नहीं भाया एवं अपने दो सहेलियों को लेकर घर से निकली एवं सोनवर्षाराज से एक ऑटो में बैठकर दिल्ली जाने वाली ट्रेन पकड़ने मधेपुरा निकल गयी. ट्रेन छूटने के बाद व शाम हो जाने के कारण मधेपुरा में ही अपने एक रिश्तेदार के घर रह गयी. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने उसके रिश्तेदारों के घर से बरामद कर उसके माता-पिता को सौंप दिया. हालांकि पुलिस ने बताया कि किशोरी का किसी से बातचीत होने का कोई सुराग नहीं मिला. शादी नहीं करने के कारण वह घर से भागी थी. सारी जानकारी बरामद किशोरी ने पुलिस को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है