चोरी करते तीन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
चोरी करते तीन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के पोलिटेक्निक रोड कब्रगाह के पास स्थित वूमेन जीविका उत्पादक कंपनी लिमिटेड के कार्यालय में चोरी करते चोरों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. मामला मंगलवार रात्रि का है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल कुमार सिंह ने सदर थाना में दिए आवेदन में बताया कि मंगलवार रात्रि में मकान के प्रथम तल के कार्यालय में चोरी कर दूसरे तल के मकान में चोरी कर रहा था कि किराएदार रिपुसूदन कुमार सिंह को खटर-पटर की आवाज सुनाई दी. रिपुसूदन सिंह द्वारा जब आवाज दी गयी व उपर जाकर देखा तो तीन चोर कमरे में था. रिपुसूदन सिंह द्वारा बाहर से दरवाजा बंद कर डायल 112 को सूचना दी गयी. डायल 112 द्वारा तीनों चोर को हिरासत में लिया गया. राहुल सिंह ने बताया कि संभवतः कुछ चोर बाहर होंगे. उन्होंने बताया कि चोरों द्वारा ऑफिस का गोदरेज का लाॅकर तोड़कर करीब दस हजार का सामान चोरी कर लिया. वहीं मकान मालिक का पुराना होंडा व 12 चांदी का बर्तन चोरी किया गया है. पुलिस ने दिए आवेदन के आधार पर पकड़े गए तीनों चोर को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है