तीन युवक प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ कोरेक्स के साथ गिरफ्तार

तीन युवक प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ कोरेक्स के साथ गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 6:34 PM

सिमरी बख्तियारपुर . बख़्तियारपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार शाम तीन युवक को प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ कोरेक्स के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि रविवार शाम को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक के समीप तीन युवक भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोरेक्स ले कर कहीं बेचने की फिराक में है. सूचना का सत्यापन करते हुए थाना में मौजूद पुअनि बालदेव राम, विवेक कुमार, नरेंद्र कुमार को छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. निर्देश के आलोक में जब पुलिस स्टेशन चौक के समीप पहुंची तो पुलिस बल को देखकर तीनों तस्कर भागने लगा. भाग रहे तस्कर को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़े गये तस्कर को थाना लाकर उसके बैग की तलाशी ली गयी. तीनों तस्कर के पास से सौ एमएल का कुल 249 बोतल प्रतिबंधित कोडिंग युक्त कफ सिरप बरामद किया गया. पकड़ाये तस्कर ने पुलिस को पूछताछ के दौरान अपना परिचय सलखुआ थाना क्षेत्र निवासी मो शोएब के पुत्र मो फिरदौश आलम दिया. वहीं दो अन्यतस्कर सौरबाजार थाना क्षेत्र वशिष्ट कुमार एवं अमिरतेब कुमार बताया. वहीं पकड़े गये तीनों तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version